इंटरनेट पर फ़िल्में देखने के बहुत से तरीके उपलब्ध हैं पर अधिकतर गैर कानूनी है अब विडियो के क्षेत्र में अग्रणी Youtube ने एक पहल की है जिसमे आप Youtube में ही अपनी पसंद कि फ़िल्में देख पायेंगे ।

पीडीऍफ़ फाइल को वर्ड फाइल में बदलने का ऑफलाइन औजार तेज आसान और भरोसेमंद । अब आप बस कुछ ही क्लिक से अपनी पीडीऍफ़ फाइल को माइक्रोसोफ्ट वर्ड फाइल में प्राप्त कर सकते हैं ।


आप अब अपनी पीडीऍफ़ फाइल को माइक्रोसोफ्ट वर्ड फाइल के रूप में बदल सकते हैं वो भी बिना किसी सॉफ्टवेयर के ऑनलाइन ।

ना... ना ... गलत मत समझिये आपसे पैसे नहीं मांग रहा (वैसे जरुरत तो बहुत है सभी को होती है ) बस आपसे सहयोग कि अपेक्षा है कि आप इस ब्लॉग को अपने ब्लॉग में एक छोटा सा हिस्सा प्रदान करें ।
इस ब्लॉग का लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर

अब आप किसी भी फाइल को पासवर्ड से सुरक्षित कर सकते है आसानी से बस फाइल पर राईट क्लिक करके भी ।
अपनी फाइल को अन्य कंप्यूटर उपयोगकर्ताओ से सुरक्षित रखने का आसान और मुफ्त उपाय ।


हम सभी के कंप्यूटर में एक ही फाइल कई फोल्डर्स में होती है इन्हें हटाकर हम अपने कंप्यूटर की हार्ड डिस्क को थोड़ी राहत तो दे ही सकते हैं ।
अब आपके लिए एक Duplicate File Cleaner प्रोग्राम जो आपके कंप्यूटर से दोहरी फाइल्स जो हटा देगा ।

अब अपने राईट क्लिक को बनाइये और भी बेहतर अब आप राईट क्लिक कर आपने ताजे प्रयोग की गयी फाइल्स और फोल्डर तक पहुँच सकते हैं ।



गूगल की ओर से ब्लॉगर्स के लिए एक और अच्छी मुफ्त सुविधा है google analytics जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग के पाठको के बारें में विस्तृत जानकारियां पा सकते हैं जैसे कितने पाठक आपके ब्लॉग पर आये ? कितने पेज पढ़े गए ? दुनिया भर के किन शहरों के पाठक आये ? सर्च इंजन या अन्य वेबसाइट्स से कितने पाठक आपके ब्लॉग पर आये आदि ।


आज आपके ब्लॉग की पहली वर्षगाँठ है ।
पिछले साल 24 अगस्त को पहली पोस्ट आई थी इस ब्लॉग की और अब 740 से ज्यादा पोस्ट है अब इस ब्लॉग में
आंकड़ें नहीं गिनाना चाहता आपके सहयोग को कोई अंक व्यक्त नहीं कर पायेगा ।

धन्यवाद आपका इस ब्लॉग को इतना प्यार और प्रोत्साहन देने के लिए

इस मौके पर कुछ कहने को है नहीं बस इतना ही कहना है कि
अभी रुके नहीं है हम साथ बने रहिये अभी दूर तक जाना है ।

और हाँ
आपको और आपके परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई

इंटरनेट प्रयोग करते हुए एक बड़ी परेशानी है तंग करने वाले विज्ञापनों कि ये आपका ध्यान तो बंटाते ही है साथ ही आपके इंटरनेट की गति को भी धीमा करते है ।

पर अब सभी प्रमुख ब्राउजर में ऐसे उपाय हैं जो आपको इन विज्ञापनों से छुटकारा दिला सकते हैं ।

काफी समय से टेम्पलेट बदलने का सोच रहा था पर सही प्रोग्राम न मिल पाने और पुराने टेम्पलेट से लगाव की वजह से बदल नहीं पाया अब इंटरनेट कनेक्शन के बंद रहने पर जो समय मिला उसमें एक टेम्पलेट बनाया है ।

तो आपसे निवेदन है की इस नए टेम्पलेट को देखिये और अपने सुझाव दीजिये विशेषकर कम गति के इंटरनेट उपयोग करने वाले पाठको से निवेदन है कि वो दोनों ब्लॉग के खुलने के समय को परख कर टिप्पणी द्वारा सूचित करेंगे ।

ब्लॉग टेम्पलेट को देखने यहाँ क्लिक करें

आपकी टिप्पणियों का इन्तजार है ..........

इंटरनेट एक्स्प्लोरर उपयोगकर्ताओ के लिए एक औजार जिससे आप इंटरनेट एक्स्प्लोरर में आयी खराबियों को ठीक कर सकते हैं ।


एक औजार जो आपको बताता है कि आपके इंटरनेट का प्रयोग कौन कौन से सॉफ्टवेयर कर रहे है और उनके इंटरनेट प्रयोग की प्राथमिकता तय करने या किसी सॉफ्टवेयर को इंटरनेट प्रयोग करने से रोकने की सुविधा देता है ।

वैसे तो फायरफ़ॉक्स में कुछ एड ऑन हैं जो आपको एक ही समय पर एक से अधिक सर्च इंजन में खोज करने की सुविधा देते हैं अब यही सुविधा एक वेबसाइट में भी जो एक समान तेजी से गूगल और बिंग के खोज परिणामों को
एक ही विंडो में उपलब्ध करते हैं ।

इस वेबसाइट में आप web, images, videos, maps, shopping, news श्रेणियों में खोज कर सकते हैं ।
एक उपयोगी वेबसाइट अगर आप लोकप्रिय गूगल के साथ बिंग को भी आजमाना चाहते हैं ।

इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें


एक छोटा मुफ्त औजार जो आपके कंप्यूटर को जरुरी सुरक्षा मानदंडो पर जांचता है और बताता है कि आपका कंप्यूटर कितना सुरक्षित है ।

एक मुफ्त पोर्टेबल औजार जो आपके टास्क मैनेजर का विकल्प तो बनेगा ही साथ ही आपके सिस्टम के अंदरूनी क्रियाकलापों तक आपकी पहुँच बनाएगा ।

अब आप अपने यूएसबी पोर्ट को भी सुरक्षित कर सकते हैं ताकि कोई अन्य व्यक्ति आपके कंप्यूटर से पेन ड्राइव आदि से आपका डाटा न चुरा सके ।

सभी पाठको को स्वरंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

अब एक सूचना अपनी यात्रा से आने के बाद से आपको कोई भी लेख उपलब्ध ना करा पाने का कारण BSNL की ख़राब कार्यप्रणाली है इन्होने बेवजह ही इंटरनेट कनेक्शन बंद कर रखा है क्यूँ बंद है कब तक ठीक होगा JTO से लेकर DM तक से शिकायत के बावजूद कोई जवाब नहीं मिल रहा ।

फिर भी अपनी कोशिश जारी है जितनी जल्दी संभव होगा हिंदी टेक ब्लॉग फिर लौटेगा नयी तकनीकों के साथ ।

तब तक साथ बने रहिएगा

एक और पीडीऍफ़ टूल जो आपके पीडीऍफ़ फाइल को बिना पीडीऍफ़ रेअदेर के भी देखने कि सुविधा देता है ।
यही नहीं इसमें आप अपने पीडीऍफ़ फाइल को पासवर्ड से भी सुरक्षित कर सकते हैं ।


एक छोटा टूल जो आपके अनुपयोगी विंडो को स्वतः ही मिनीमाइज कर आपके सीपीयू पर भार थोडा कम रखने में आपकी मदद करेगा ।
इसमें आप चुन सकते हैं कि कोई विंडो कितनी देर प्रयोग में न रहने पर मिनीमाइज हो जायेगा ।

अब आप अपने एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट का प्रयोग एक ही ब्राउजर में कर पायेंगे जीमेल कि एक और नयी सुविधा ।
इस सुविधा के लिए आपको अपने गूगल अकाउंट कि सेटिंग में थोड़े बदलाव करने पड़ेंगे ।

आपके विंडोज नोटपैड का मुफ्त पोर्टेबल विकल्प आकर्षक ज्यादा उपयोगी टूलबार ।
एक ऐसा नोटपैड जिसे आप अपने पेन ड्राइव में भी रख सकते है ।
ऋषिकेश के बाद हम चले दिल्ली की ओर पर यहाँ एक सफाई दे दूँ की चंडी माता मंदिर और मनसा देवी मंदिर हरिद्वार, नीलकंठ मंदिर ऋषिकेश भी गया था पर चूँकि कुछ निजी स्वार्थ से गया था इसलिए इसका उल्लेख न कर सका ।
वैसे दिल्ली जाने तक की यात्रा भी काफी दिलचस्प रही हुआ यूँ की हमने नियत समय से कुछ पहले ही शाम को ही ऋषिकेश से दिल्ली जाने वाली बस पकड़ ली ।

सुबह हरिद्वार में बारिश से भीगते हुए गंगा स्नान करने के बाद अगला पड़ाव था ऋषिकेश, गाड़ियों कि कमी थी बारिश कि वजह से दो ऑटो बदलकर ऋषिकेश पहुंचे । वहां पहुंचकर सबसे पहले जो आवाज़ सुनाई दी वो थी सेब बेचने वाले कि कानो पर यकीन नहीं हुआ 15 रु किलो सेब !! थोड़े मोल भाव पर 10 रु किलो में भी मिल रहे थे।

अजीब लग रहा है तकनीकी ब्लॉग में यात्रा विवरण !!
फिर भी शुरू करते हैं ।
खरोरा से रायपुर बस और रायपुर से दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन तक छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति से २० घंटों की यात्रा के बाद हरिद्वार जाने के लिए दो विकल्प थे बस और ट्रेन । ट्रेन पे आरक्षण के बिना जाना पड़ता और बस से समय ज्यादा लगता तो निश्चित किया गया की ट्रेन से चला जाए शाम की गंगा जी की आरती से पहले पहुंचना जो था ।

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;