Showing posts with label आपस की बात. Show all posts
Showing posts with label आपस की बात. Show all posts



हिन्दी2टेक के सभी पाठको को रंग बिरंगी होली की ढेरो शुभकामनाये .

ईश्वर आपके और आपके परिवारजनों के जीवन को रंग बिरंगी खुशियों से भर दे .





 अब जबकि आख़िरकार दो महीनो से भी अधिक के लम्बे इंतज़ार के बाद ब्रॉडबैंड फिर से शुरू हो गया है तब समस्या ये है की पहला लेख कौन सा हो ???

तो शुरुआत करते है कुछ अच्छी बातों से





सभी पाठकों को नववर्ष की हार्दिक बधाई और मंगलमय वर्ष की शुभकामनाये . 

एक अच्छी खबर उम्मीद है की एक हफ्ते में आपका ये ब्लॉग फिर नए लेखों के साथ उपलब्ध हो जाएगा, आपके साथ का धन्यवाद ।

        GMR के लिए पाइप लाइन की खुदाई में बीएसएनएल  के  बहुत से  केबल शहीद हो  गए है। 
इस कारण ब्रॉडबैंड  पता नहीं कब तक बंद रहेगा, तो अब से ब्लोगिंग से कुछ दिनों की छुट्टी

नेट सेटर से संभव  हुआ तो छोटे लेख बीच बीच में आते रहेंगे



साथ बने रहिएगा ।




आपके ब्लॉग पर आपने डोमेन नेम लगा रखा है तो आपके लिए ये जरुरी है कि आप अपने डोमेन नेम को समय पर रिन्यू कराये अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपका डोमेन नेम डिलीट हो जायेगा और एक महीने के बाद अन्य व्यक्ति उसे खरीद सकते हैं ।
इससे आपने डोमेन नेम और ब्लॉग पर जो मेहनत कि है वो लिंक बदल जाने कि वजह से व्यर्थ हो सकती है ।





हिंदी2टेक की कामना है कि ये नया साल आपके, आपके परिवारजनो और मित्रो के जीवन में ढेरों नयी खुशियाँ और सुख समृद्धि लेकर आये ।



पिछले दो दिनों में दो बुरी बातें हुई है एक तो रिजल्ट आ गया जिसमें 3 विषयों में पास हो गया पर चौथे में फेल हो गया और मेरे कंप्यूटर के हार्डवेयर में ऐसी बड़ी खराबी आ गयी जिससे वो शुरू ही नहीं हो रहा ।

BSNL के ब्रॉडबैंड ने पिछले हफ्ते से परेशान किया ही था की एक और खबर मिली की प्रायोगिक परीक्षा भी इसी महीने की 17 तारीख से है ।
अब C language की अच्छी तैयारी के लिए मार्गदर्शन की जरुरत है इसके लिए एक हफ्ते भिलाई तक की दौड़ लगानी पड़ेगी । इसलिए शायद 17 तक छुट्टी लेनी पड़ेगी, उम्मीद है थोडा और ज्ञान पाकर इस ब्लॉग को और बेहतर बना पाऊंगा ।
अब आपसे निवेदन है की थोडा धैर्य रखें, इस विराम के बाद भी आपके साथ की जरुरत रहेगी ही




कुछ निजी व्यस्तताओ में ध्यान ही नहीं रहा की आज आपके इस ब्लॉग की दूसरी वर्षगाँठ है ।
एक छोटी सी कोशिश शुरू की थी जिसे आप सभी का बहुत सहयोग मिला इतना की मेरे पास शब्द नहीं है आपका आभार व्यक्त करने के लिए ।



हिंदी टेक के सभी पाठको को महापर्व जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाये

भगवान् श्रीकृष्ण का जन्मदिन आपके और आपके परिवार के लिए ढेरों खुशियाँ लेकर आये

और एक विशेष धन्यवाद आपका इसलिए भी की अब आपके इस ब्लॉग में 400 Fallowers हो गए हैं आपके सहयोग के लिए आभार ।


नए ब्लॉग के विचार को आप सभी का बहुत सारा समर्थन मिला और कुछ अच्छे सुझाव के साथ कुछ ऐसे ब्लोग्स का भी पता चला जिन्होंने पहले ही इस क्षेत्र में काफी मेहनत की हुई है ।
मेरा उद्देश्य पहले ही इस विषय में की गयी अलग अलग लोगों की मेहनत का लाभ का एक ही माध्यम के जरिये इंटरनेट पर उपलब्ध कराना है ।

हिंदी में ब्लॉगिंग सिखाने वाले एक ब्लॉग की जरुरत है ऐसा मुझे लगता है यूँ तो काफी सारे ब्लॉग हैं जहाँ अलग अलग लेख मिल जायंगे जिनमे ब्लॉगिंग से जुड़े विषयों को अच्छी तरह समझाया गया है पर एक क्रम से जानकारी देने वाला कोई ब्लॉग मेरी जानकारी में नहीं है ( हो सकता है ये मेरी अज्ञानता हो ) ।
पर मुझे लगता है की ऐसे ब्लॉग की जो इमेल बनाने से लेकर ब्लॉग बनाने और उसमें विजेट लगाने तक और ब्लॉग को एग्रीगेटर से जोड़ने तक की बातें हिंदी में उपलब्ध कराये उसकी बहुत जरुरत है ।


DOEACC की पढाई की वजह से HTML अब थोडा बेहतर समझ में आने लगा है इसलिए अब HTML कोड्स पर हाथ आजमा रहा हूँ इसके चलते अपने ब्लॉगर टेम्पलेट के कोड में कुछ बदलाव किये हैं ताकि पेज तेजी से लोड हो सकें ।

तो आपस थोड़ी मदद चाहिए अगर आप बता सकें कि आपको ये ब्लॉग खोलने पर अब क्या आपको पहले से कम या ज्यादा समय लगता है ?

उम्मीद है सहयोग करेंगे ।

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;