क्या हो अगर अन्ना हजारे को गुस्सा आ जाए ? जी अभी तक अहिंसा का रास्ता अन्ना जी ने छोड़ा नहीं है पर कुछ तकनीकी लोगो ने अपनी भड़ास निकालने का नया तरीका निकाल लिया है ।
दुनिया भर में लोकप्रिय गेम Angry Bird की तर्ज पर एक नया गेम Angry ANNA भी आपके लिए ऑनलाइन उपलब्ध है ।


कुछ निजी व्यस्तताओ में ध्यान ही नहीं रहा की आज आपके इस ब्लॉग की दूसरी वर्षगाँठ है ।
एक छोटी सी कोशिश शुरू की थी जिसे आप सभी का बहुत सहयोग मिला इतना की मेरे पास शब्द नहीं है आपका आभार व्यक्त करने के लिए ।

कंप्यूटर में वायरस फ़ैलाने का एक बड़ा माध्यम है पेन ड्राइव और इसमें भी जो तरीका सबसे ज्यादा वायरस फैलाता है वो है Autorun फाइल्स के जरिये, आपने पेन ड्राइव कंप्यूटर में लगाया नहीं की ये खुद ही शुरू होकर आपके कंप्यूटर में वायरस प्रोग्राम डाल देते हैं ।
अब इनसे बचने का आसान और मुफ्त औजार ।



हिंदी टेक के सभी पाठको को महापर्व जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनाये

भगवान् श्रीकृष्ण का जन्मदिन आपके और आपके परिवार के लिए ढेरों खुशियाँ लेकर आये

और एक विशेष धन्यवाद आपका इसलिए भी की अब आपके इस ब्लॉग में 400 Fallowers हो गए हैं आपके सहयोग के लिए आभार ।


टैबलेट एक तेजी से लोकप्रिय होता साधन है नयी तकनीक से लैस, कंप्यूटर और मोबाइल दोनों की सुविधाओं को समेटे ये एक उपयोगी गैजेट है । अगर आप इसकी अधिक कीमत की वजह से इसे अपना नहीं पा रहे हैं तो अब ये काफी कम कीमत में भी उपलब्ध है, आपको इसके लिए 20-30000 खर्च करने की जरुँरत नहीं ये 9999.00 रुपये में भी आपका हो सकता है ।

कौन बनेगा करोडपति गेम शो का पांचवा संस्करण शुरू हो गया है और अगर आपको इसमें जाने का मौका नहीं मिला है तो भी आप अपने कंप्यूटर पर इसका आनंद ले सकते हैं ।


फ़ायरफ़ॉक्स ने पिछले 5 महीने में 3 मुख्य संस्करण जारी किये है और पिछले 3 संस्करणों में आधुनिक इंटरनेट उपयोग की जरूरतों के लिए काफी महत्वपूर्ण बदलाव किये है
अब फिर से सबसे लोकप्रिय इंटरनेट ब्राउजर्स में से एक फ़ायरफ़ॉक्स विकसित होते हुए अब अपने नवीनतम संस्करण के रूप में आपके उपयोग के लिए 16 अगस्त 2011 से उपलब्ध है, तो उपयोग कीजिये नया Firefox 6.0


अब जबकि गूगल अपने यूट्यूब बॉक्सऑफिस के जरिये हिंदी फ़िल्में मुफ्त में देखने की सुविधा दे रहा है तो याहू भी इसे टक्कर देने के लिए एक नयी सेवा लेकर आया है Yahoo MOVIEPLEX


बीएसएनएल की पुरानी वेबसाइट तो अब भी उपलब्ध है साथ ही एक नयी वेबसाइट भी लांच की गयी है जो ज्यादा बेहतर है । नयी सूचनाओं और सामग्री के लिए अब आपको इस नयी साईट से ही मिला करेगी, अपने अकाउंट और बिल के बारे में जानकारी के लिए इस नए वेबसाइट का उपयोग करना शुरू कर ही दीजिये ।


आपमें से जो भी फोटोशॉप में काम करते होंगे उनको फोटोशॉप फाइल को विंडोज एक्स्प्लोरर में थम्बनेल व्यू में देखने में समस्या तो आती ही होगी । photoshop psd को thumbnail के रूप में देखने के लिए एक आसान और मुफ्त टूल जो राईट क्लिक से फोटो को कन्वर्ट करने में भी सक्षम है ।

स्पाइवेयर को हटाने के लिए मुफ्त में उपलब्ध सबसे अच्छा टूल SuperAntiSpyware अब और बेहतर रूप में उपलब्ध है नए संस्करण में SuperAntiSpyware 5.0.1108
नया रंगरूप तो है ही पहले से ज्यादा तेजी से स्कैन भी और ज्यादा ख़राब हो चुके कंप्यूटर को भी ठीक करने की नयी सुविधा ।

मिलिए दुनिया के सबसे छोटे कैमरे से जिसमें आप विडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं नया आविष्कार CVMV-I95 । इसका आकार है 26mm x 26mm x 28mm यानी आपकी आँख की पुतली के बराबर .
इसे बनाया है चीन की कंपनी chinavasion ने वैसे ये है तो मूल रूप से ये जासूसी कैमरा पर आम आदमी भी इसे खरीदकर उपयोग कर सकते हैं 33.71 डॉलर या लगभग 1500 रुपयों में ।


ऑनलाइन टीवी देखने के कुछ सॉफ्टवेयर को जांचने के बाद एक अच्छा सॉफ्टवेयर मिला जिसे आप लोगो के लिए लेकर आया हूँ । ये एक टीवी सॉफ्टवेयर है जो आपको दुनिया भ के चुने हुए टीवी चैनल्स को देखने की सुविधा देता है, इसके लिए आपको ये सॉफ्टवेयर और एक अच्छी गति का इंटरनेट कनेक्शन चाहिए ।


गूगल क्रोम इंटरनेट ब्राउजर का नया स्थिर संस्करण जारी हो गया है नया Google Chrome 13.0.782.107
इसमें दो नयी खूबियाँ जोड़ी गयी है Instant Pages और Print PreviewInstant Pages आपके गूगल सर्च के सबसे पहले नतीजे को अपने आप लोड कर देता है ताकि जब भी आप इसके लिंक पर क्लिक करें वो पेज तुरंत लोड हो जाए और Print Preview आपको इंटरनेट से वेबपेज का प्रिंट लेने के लिए कुछ बेहतर विकल्प उपलब्ध करता है ।



विंडोज सेवन अभी तक का शायद सबसे अच्छा विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम है और अब इसे और बेहतर बनाया गया है इसके नए Windows 7 Service Pack 1 (KB976932) से । वैसे तो ये फरवरी में जारी किया गया था पर अभी इसे आधिकारिक रूप से आम लोगों के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराया गया है ।
अब आप विंडोज 7 सर्विस पैक 1 के साथ डाउनलोड कर सकते हैं ।

मासिक मुफ्त डोमेन नेम दिए जाने के क्रम में जुलाई 2011 के लिए प्रविष्ठियां पिछले लेख में मांगी गयी थी ।
इसके लिए कुल 9 लोगों ने इच्छा जताई है । इनमे से अगस्त माह के विजेता का चुनाव कर लिया गया है ।

मासिक मुफ्त डोमेन में अब अगस्त माह की बारी है इस कड़ी में एक ब्लॉग के लिए डोमेन नेम दिया जायेगा वो भी मुफ्त में । डोमेन नेम सिर्फ एक ही है पर अब आपके पास दो विकल्प है .co.in या .in एक्सटेंशन में से चुनने के लिए ।



Read More यानि आगे पढने के विकल्प को ब्लॉग में लगाने के तरीके के बारे में बहुत बार पूछा गया है अब जानिये और अपने ब्लॉग पर लगाइए Read More या Jump break विकल्प ।
पहले आपको अपने शब्दों में समझाने का प्रयास करता हूँ की ये Read More या Jump break है क्या ?
ये एक विकल्प है जो आपके ब्लॉग पोस्ट को दो हिस्सों में बाँट देता है जिससे आपके ब्लॉग के होम पेज पर आपके ब्लॉग पोस्ट का आपके द्वारा निर्धारित हिस्सा ही दिखाई देता है और एक अतिरिक्त लिंक होती है जिस पर क्लिक करने पर आपका पूरा लेख देखा जा सकता है ।

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;