11:26 am
| | Edit Post
फायरफॉक्स, इन्टरनेट एक्स्प्लोरर, सफारी, गूगल क्रोम और ऑपेरा से १० गुना बेहतर है क्यो
Add ons की वजह से
मेरे द्वारा चुने गए १० Add ons ये रहे उम्मीद है आपके काम आयेंगे
वेब पेज पर आने वाले विज्ञापनों को ब्लाक करे , आप चाहे तो उस विज्ञापन वाली वेबसाइट को भी ब्लाक कर सकते है जिससे आपके वेबपेज जल्दी लोड होंगे ,
वेब पेज पर चलने वाली विडियो को ब्लाक करे । जिसे आप फ़िर से चाहे तो चला सकते है । विज्ञापनों से आज़ादी और तेज वेबपेज ब्राउजिंग ।
LeechBlock 0.4.3 -
बेवजह खुलने वाली या उन वेबसाइट को लोड होने से रोके जिसे भी आप चाहे बस एक क्लिक से ।
Add ons की वजह से
मेरे द्वारा चुने गए १० Add ons ये रहे उम्मीद है आपके काम आयेंगे
Adblock Plus 1.1.1 -
वेब पेज पर आने वाले विज्ञापनों को ब्लाक करे , आप चाहे तो उस विज्ञापन वाली वेबसाइट को भी ब्लाक कर सकते है जिससे आपके वेबपेज जल्दी लोड होंगे ,
Flashblock 1.5.11.2 -
वेब पेज पर चलने वाली विडियो को ब्लाक करे । जिसे आप फ़िर से चाहे तो चला सकते है । विज्ञापनों से आज़ादी और तेज वेबपेज ब्राउजिंग ।
LeechBlock 0.4.3 -
बेवजह खुलने वाली या उन वेबसाइट को लोड होने से रोके जिसे भी आप चाहे बस एक क्लिक से ।Greasemonkey 0.8.20090123.1 -
स्क्रिप्ट मेनेजर जिससे आप छोटो बड़ी सुविधाए अपने ब्राउजर में जोड़ सकते है । बहुत सारे कामो को आसन बनाने देती है ।Video DownloadHelper 4.6.2 -
इन्टरनेट पर चलने वाली विडियो को डाउनलोड करने की सुविधा । यू ट्यूब, मेटा कैफे, और ढेर साडी साईट सेविडियो ऍम पी ३ डाउनलोड करे ।DownThemAll! 1.1.4 -
एक क्लिक से वेबपेज पर मौजूद सभी डाउनलोड लिंक को एक साथ डाउनलोड करने की सुविधा । साथ ही एकछोटा डाउनलोड मेनेजर भी ।pdfit 1.13 -
वेबपेज को पीडीऍफ़ फाइल में बदलने का आसान उपाय इससे आप वेब पेज को जे पी ई जी इमेज में भी सेव कर सकते है ।image fetcher 0.3.1 -
वेबपेज की सुरक्षित इमेज पर सेव का आप्शन लगाये , जिससे आप सभी इमेज को सेव कर पाएंगेBugMeNot 2.1 -
ढेर सारी वेबसाइट के लिए लोगिन, बस लोगिन विथ बग मी नोट करे और लोगिन करे ।MR Tech Toolkit 6.0.3.4 -
Add ons को मैनेज करने का सबसे अच्छा टूल जो कई काम और भी करता हैइन्हे डाउनलोड करने के लिए इनके नाम पर ही लिंक दिए गए है ।
ऊपर दिए साधन क्रम से नही है और कुछ शायद वैधानिक भी नही है , फ़िर भी बहुत उपयोगी है ।
श्रेणियां : -टिप्स | 2
टिप्पणियाँ
10:57 am
| | Edit Post
tweak ui एक छोटा पर उपयोगी टूल ।
ओपन कर माय कंप्यूटर को एक्सपेंड करे ड्राइव में जाए बाये तरफ दी गई लिस्ट में जिस ड्राइव को भी छुपाना चाहे उसे बस उन चेक कर दे । बस हो गया अब आपकी ड्राइव दिखाई नही देगी ।
इस टूल से आप विण्डो एक्स पी को छोटी छोटी बातो में और बेहतर बनाने सकते है ।
ड्राइव को वापस लाने के लिए ड्राइव बॉक्स को पुनः चेक कर दे अथवा छुपी हुई ड्राइव में जाने के लिए एक्स्प्लोरर बार में ड्राइव का पहला अक्षर और : ( d: ) डाल कर सीधे ड्राइव में पहुच जाए ।
यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करेsave
श्रेणियां : -टिप्स | 1 टिप्पणियाँ
श्रेणियां
- आपस की बात (80)
- इन्टरनेट एक्स्प्लोरर (52)
- उबुन्टु (7)
- एडोब एयर (3)
- एंड्राइड (4)
- ऑफिस (53)
- कनेक्शन (16)
- कंप्यूटर कीमतें (3)
- गूगल (21)
- जीमेल (17)
- टिप्स (89)
- टेक बात (55)
- डेस्कटॉप (53)
- डोमेन (21)
- पीडीऍफ़ (40)
- पोर्टेबल (117)
- फायर फॉक्स (46)
- फॉण्ट (6)
- फोटो टूल (68)
- फोल्डर (8)
- ब्लॉग (44)
- ब्लॉगर टेम्पलेट (5)
- भारतीय (25)
- मोबाइल (11)
- म्यूजिक (27)
- रिकवरी (9)
- वालपेपर (82)
- विजेट (36)
- विडियो टूल (63)
- विंडोज 8 (4)
- वेबसाइट (135)
- सिस्टम टूल (41)
- सीडी डीवीडी (27)
- सुरक्षा (53)
- सॉफ्टवेयर (139)
- हार्डवेयर (6)
पिछले लेख ..
- ► 2012 (105)
- ► 2011 (222)
- ► 2010 (468)
Powered by Blogger.
इस ब्लॉग में ढूँढें
पाइए लेख ईमेल से
लोगो आपके ब्लॉग पर
जो ये कोशिश पसंद करते हैं
About Me
- नवीन प्रकाश
- खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
- बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .