GMR के लिए पाइप लाइन की खुदाई में बीएसएनएल  के  बहुत से  केबल शहीद हो  गए है। 
इस कारण ब्रॉडबैंड  पता नहीं कब तक बंद रहेगा, तो अब से ब्लोगिंग से कुछ दिनों की छुट्टी

नेट सेटर से संभव  हुआ तो छोटे लेख बीच बीच में आते रहेंगे



साथ बने रहिएगा ।


जैसे जैसे समय के साथ इन्टरनेट की गति बढती जा रही है इमेल से भेजे जाने वाले फाइल का आकर भी बढ़ता जा रहा है ऐसे में अक्सर हमें बड़ी आकार की फाइल इमेल से भेजने में खासी समस्या होती है और अन्य विकल्पों की तलाश करनी पड़ती थी ।





Ccleaner  एक जरुरी यूटिलिटी टूल जो आपके कंप्यूटर को तेज साफ़ और सुरक्षित बनाए रखता है अब इसका नया संस्करण उपलब्ध है कुछ नयी खूबियों के साथ ।



आखिकार बहुत इन्तजार के बाद पिछले महीने विंडोज 8 आधिकारिक रूप से जारी हो ही गया है ।
पिछले कुछ दिनों से इसी को पर काम जारी था तो अब पूरी तरह तो नहीं पर कुछ प्रमुख बिन्दुओं पर नए विंडोज 8 का अनुभव आपसे बांटा  जा सकता है ।


अगर आप फेसबुक का उपयोग सिर्फ दोस्तों और  प्रियजनों से जुड़े रहने के लिए करते हैं और इसके अलावा अन्य गतिविधियों में आपकी रूचि कम है तो आप फेसबुक एप्स  की सुविधा को बंद कर अपने फेसबुक अनुभव् को थोडा बेहतर कर सकते हैं।


 गूगल का ज्यादातर ध्यान अब अपनी मुख्य सेवाओं Google Search, Gmail, Youtube को ज्यादा से ज्यादा बेहतर बनाने पर है, इसी क्रम में अब जीमेल लेकर आया है नए इमेल को  पॉप अप विंडो में कम्पोज करने की सुविधा।

सबसे अच्छे मुफ्त मिडिया प्लेयर का नया संस्करण अपने पिछले संस्करण की कुछ खामियों को दूर करके और  कुछ नयी खूबियों के साथ अब उपलब्ध है नया VLC Media Player 2.04। 
जी हाँ अब आप फेसबुक के नए अकाउंट के साथ 50 रुपये का मुफ्त टॉकटाइम भी पा सकते हैं।
बस अगर आप ये नया अकाउंट अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये बनाये तो ....


जीमेल में आपको इमेल से सम्बंधित सभी बेहतर सुविधाएँ तो मिलती  ही थी अब आप भारत भर में किसी भी मोबाइल ओपरेटर के मोबाइल नंबर पर मुफ्त में एस एम एस भेज सकते हैं।


फ़ायरफ़ॉक्स अपने निर्धारित कार्यक्रम से थोडा देर से तो चल रहा है पर अपने इस  इन्टरनेट ब्राउजर को लगातार  करने में लगा हुआ है इसी क्रम में अब  फ़ायरफ़ॉक्स का नया संस्करण  उपलब्ध है नया फ़ायरफ़ॉक्स 16 .


आप भी नए जमाने के स्मार्ट टीवी के विज्ञापन देख कर अपने बुद्धू बक्से  से उदासीन हो गए हैं तो एक मौका है आपके पास अपने पुराने टीवी को भी स्मार्ट बनाने का .


अगर आपने अपने कंप्यूटर में फ्लैश प्लेयर इंस्टाल नहीं किया है, या जैसा की आजकल आम है की फ्लैश प्लेयर इंस्टाल करने में समस्या है या फ्लैश प्लेयर बार बार "Crash " हो जाता है .  तब भी आप यूट्यूब पर विडियो देख सकते हैं  बस शर्त ये है की आपके कंप्यूटर पर ब्राउजर का आधुनिक संस्करण इंस्टाल हो .



अगर आपके  कंप्यूटर पर विंडोज सेवन या विंडोज 8 इंस्टाल है और आप सीके साथ ही विंडोज 7 या  विंडोज एक्सपी भी चलाना चाहते हैं तो ये संभव  है और आसान भी, अगर आपके कंप्यूटर पर विंडोज एक्सपी इंस्टाल है तो आप अन्य ड्राइव (जैसे D) में विंडोज सेवन इंस्टाल कर सकते है जिससे कंप्यूटर शुरू होते हुए आपको "Earlier Version Of Windows" यानि विंडोज एक्सपी का उपयोग करने की भी सुविधा देता है ।
पर अगर आपके कंप्यूटर में पहले से विंडोज सेवन या विंडोज 8 इंस्टाल हो और आप उसको हटाये बिना विंडोज एक्सपी इंस्टाल करना चाहें तो?

विडियो मनोरंजन का एक बेहतर साधन है और मोबाइल फोन्स के आने से विडियो बनाने और देखने में काफी सुविधा हो गयी है पर अक्सर ही हमें एक मोबाइल फ़ोन से दुसरे मोबाइल फ़ोन या एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में विडियो देखने से पहले उन्हें अलग  अलग फोर्मेट में कन्वर्ट करने की जरुरत होती है .
ऐसे ही कामो के लिए एक बेहतर प्रोग्राम आपके लिए .


गूगल में  सर्च पेज से  किसी वेबपेज पर जाने से पहले आपको गूगल के redirection link से गुजरना होता है  पर अब आप गूगल पर सर्च करते हुए आप अब दिखाए गए वेबपेज पर ज्यादा तेजी से पहुँच सकते हैं .



Wikipedia  इन्टरनेट की दुनिया में  एक जाना पहचाना नाम है . जानकारियों का ऐसा अद्भुत खजाना दूसरा नहीं है .
अब आप इसके आलेख ज्यादा बेहतर तरीके से सहेज सकेंगे क्यूंकि अब आपको वेबसाइट में ही आलेखों को इबुक या पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड करने की सुविधा भी मिल रही है .





अगर आपको मुफ्त तेज पर उपयोग में आसान डाउनलोड मैनेजर की जरुरत है तो आपके लिए एक विकल्प है ये नया डाउनलोड मैनेजर DownTango .

अपने इन्टरनेट को थोडा तेज बनाने और ब्लॉग/वेबसाइट न खुलने जैसी समस्याओं को दूर करने का एक अच्छा विकल्प है अपने कंप्यूटर में इन्टरनेट सेवा प्रदाता के DNS को बदलकर मुफ्त तेज बेहतर DNS लगाना .


विंडोज एक्सपी से विंडोज सेवन में अपने कंप्यूटर को अपडेट करने पर हमें एक्स्प्लोरर में एक कमी जो खलती है वो है "अप " बटन की और कट कॉपी पेस्ट जैसे बटन की .

विंडोज 8 अब तैयार ही है माइक्रोसोफ्ट ने Windows 8 RTM के 90 दिन के लिए मुफ्त उपयोग के लिए इसके ट्रायल संस्करण को जारी भी कर दिया है ।


डेस्कटॉप आइकन में तीर का निशान ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं है अगर आप भी उनमें से ही एक है और अपने डेस्कटॉप आइकन से इन्हें हटाना चाहते है तो कुछ टूल्स हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं ।


अगर आपका कंप्यूटर आपके अलावा भी और कोई उपयोग करता है और आप चाहते हैं की आपके कंप्यूटर पर अनावश्यक प्रोग्राम इंस्टाल ना किये जाए तो इसका उपाय है ये नया टूल ।


माइक्रोसॉफ्ट हॉटमेल और लाइव के बाद इमेल के क्षेत्र में पिछड़ने को देखते हुए एक नयी वेबमेल सेवा लेकर आया है outlook.com । इस नयी इमेल सेवा में आपको सभी मुख्य सुविधाओं के साथ आपको मेट्रो स्टाइलका रंग रूप और लगभग असीमित storage space , नया बेहतर spam protection और बेहद सुरक्षित account protection जैसी ढेरों सुविधाएँ मिलेंगी ।


अक्सर ही हम अपने कंप्यूटर में कुछ ऐसे प्रोग्राम इंस्टाल कर लेते हैं जो हमारी मर्जी के बिना ही इन्टरनेट से जुड़कर हमारे इन्टरनेट के गति की धीमा बनाये रखते हैं साथ ही अगर इन्टरनेट कनेक्शन असीमित प्लान में नहीं है तो इन्टरनेट का बिल भी बढ़ाते हैं .


अगली बार जब आपको ऑनलाइन रहते हुए calculator या scientific calculator की जरुरत पड़े तो अपने कंप्यूटर के कैलकुलेटर की बजाये आपके पास गूगल की नयी सुविधा Google scientific calculator को आजमाने का विकल्प भी रहेगा ।


जो भी विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करते हैं उनके लिए एक जरुरी सॉफ्टवेयर हैं माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, और अपने इस सॉफ्टवेयर पैक को माइक्रोसॉफ्ट बेहतर बनता ही रहता है । इसी कर्म में माइक्रोसॉफ्ट लाने वाला है इसका नया संस्करण जिसका नाम है Microsoft Office 2013


महंगे मोबाइल कॉल के दिन गए, अब तो एक सेकण्ड के हिसाब से पैसे देने वाला प्लान भी शायद महंगा लगने लगे क्यूंकि अब ऐसा मोबाइल प्लान आ गया हैं जिससे आप लोकल हो या एसटीडी, अपने नेटवर्क में हो या किसी और नेटवर्क पर, पूरे भारत भर में मुफ्त असीमित बातें कर सकते हैं ।


अगर आप किसी गाने में से गायक/गायिका की आवाज़ हटाकर सिर्फ संगीत ही रखना चाहते है और अपने लिए गाने का "Karaoke" बनाना चाहते हैं तो इस काम के लिए ये एक टूल आपकी मदद कर सकता है ।


अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन धीमा है और आप यूट्यूब विडियो देखते हुए "Buffering" से परेशान हैं तो आपके लिए यूट्यूब एक और विकल्प उपलध करता हैं जहा आप बिना "Buffering" के या कम से कम "Buffering" के अपनी पसंद के विडियो देख सकते हैं


फ़ायरफ़ॉक्स पर आधारित भारतीय जरूरतों के लिए बना पहला भारतीय ब्राउजर Epic अब अपने नए संस्करण में उपलब्ध है नया Epic 1.9.5

अगर आपको अक्सर ही ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग करने की जरुरत होती है तो इसके लिए बहुत से विकल्प उपलब्ध हैं पर मेरी तरह आप भी अगर फ़ायरफ़ॉक्स का उपयोग करते हैं तो आपके लिए अब एक बेहतर विकल्प है ।


अगर आपको मुफ्त में सबसे अच्छा मल्टीमीडिया प्लेयर चाहिए हो तो आपकी तलाश निश्चित ही VLC Media Player पर पूरी होगी ।
इस टूल को भी समय के साथ बदलाव करके बेहतर बनाया जा रहा है । ऐसे में अब इसका नया बेहतर संस्करण VLC Media Player 2.0.2 भी उपयोग के लिए उपलब्ध है ।

ब्लॉगर लगातार अपने ब्लॉग में नयी नयी सुविधाएँ जोड़ रहा है इसी कड़ी में एक और नयी सुविधा आई है Permalink या "permanent link" की ।
ये आपके ब्लॉग पोस्ट्स की लिंक को आपकी इच्छानुसार रखने की सुविधा देता है ।
आपके कंप्यूटर को तेज बनाये रखने के लिए एक आसान उपाय है गैर जरुरी फाइल और फोल्डर को हटाना और रजिस्ट्री की समस्याओं को दूर करना । इस काम के लिए वैसे कई टूल मौजूद है पर सबसे आसान और लोकप्रिय टूल है CCleaner, जो अब और बेहतर होकर कुछ नयी सुविधाओं के साथ नए संस्करण CCleaner 3.20.1750 में उपलब्ध है ।


अब आप सीमित जीमेल थीम से आगे जाकर अपनी पसंद की तस्वीर लगाकर जीमेल को मनचाही थीम दे सकते हैं क्यूंकि गूगल ने जीमेल पर अपनी नयी Custom Themes सुविधा के जरिये ये मुमकिन कर दिया है ।


अपने कंप्यूटर के हार्ड डिस्क को तेज बनाए रखने के लिए एक जरुरी उपाय है Defragmentation, और इस काम के लिए विंडोज में भी डिस्क डिफ्रेगमेंटर की सुविधा होती है पर अगर आप ज्यादा बेहतर और तेज विकल्प चाहते हैं तो इसका उपाय है नया Defraggler 2.10.424

आप अगर चाहते हैं की आपका कंप्यूटर शुरू होते हुए विंडोज की Startup धुन की बजाये आपकी पसंद का संगीत सुनाये ये अब बहुत आसानी से संभव हो सकता है ।

एन्ड्रॉइड मोबाइल फ़ोन के लिए गूगल प्ले सुविधा नए नए एप्स डाउनलोड करने और चलाने का सबसे बेहतर स्थान है । इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से ही ये एप्स डाउनलोड करने पड़ते हैं, पर अगर आप कहते हैं की आप ये एन्ड्रॉइड एप्स अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करें फिर बाद में उन्हें मोबाइल फोन पर इंस्टाल करें तो इसके लिए भी एक उपाय है ।


पीडीऍफ़ रीडर की जरुरत तो लगभग हर कंप्यूटर में ही होती हैं और हममें से ज्यादातर एडॉब रीडर का ही उपयोग करते हैं पर एडॉब रीडर का एक बेहतर विकल्प है Foxit Reader, इसी का नया संस्करण अब उपलब्ध है Foxit Reader 5.3.1.0606

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने नेट बैंकिंग सुविधा के उपयोग को और आसान बनाते हुए इसका मोबाइल संस्करण भी जारी आकर दिया है । वैसे मोबाइल पर पहले भी नेट बैंकिग की साईट पर पहुंचा जा सकता था पर चूँकि ये वेबसाइट कंप्यूटर ब्राउजर के लिए ही बनायीं गयी इस कारण थोड़ी असुविधा तो होती ही थी ।

फ़ायरफ़ॉक्स इंटरनेट ब्राउजर का नया स्थिर संस्करण जारी हो गया है नया Firefox 13.0
अगर आप अब भी पुराने फ़ायरफ़ॉक्स का ही उपयोग कर रहे हैं तो ये सही समय है अपने ब्राउजर को अपग्रेड करने का ।

अगर आपने होलीवुड की फिल्म Minority Report देखी होगी तो ये तस्वीर आपको दिमाग के किसी कोने में जरुर एक उम्मीद पैदा करती होगी ।
इसमें जो तकनीक थी उसके जरिये को चलाकर कंप्यूटर को नियंत्रित किया जाता था । अब ये तकनीक एक साकर रूप ले चुकी है एक छोटे से यन्त्र Leap Motion के जरिये ।

माइक्रोसोफ्ट ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 8 की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है और जारी किया है अपने इस ऑपरेटिंग सिस्टम का Windows 8 Release Preview संस्करण ।

गूगल ऑनलाइन और ऑफलाइन बहुत सारी सुविधाएँ देता है ऐसी ही कम जानी पहचानी सुविधा है Google Url Shortener यानि वेबपते को छोटा करने की सुविधा ।


आप अगर नहीं चाहते की आपकी मर्जी के बिना आपके कंप्यूटर से डाटा usb पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड से कोई भी ना ले जा सके तो आप ये आसानी से कर सकते है USB Disabler की मदद से ।


कितनी ही वेबसाइट्स हैं जो आपको ऑनलाइन होकर कंप्यूटर के जरिये किसी मोबाइल फ़ोन पर एस एम एस भेजने की सुविधा देती हैं । पर एक नया और बेहतर तरीका भी है एस एम एस भेजने का ।

सर्फिंग करते हुए वेबसाइट्स पर लगे विज्ञापन आपका ध्यान भटकाते तो हैं ही आपके इंटरनेट की बैंडविथ भी बर्बाद करते हैं । अब अलग अलग ब्राउजर पे एड ब्लोकर लगाने की बजाये एक ही टूल से आप सभी ब्राउजर पर विज्ञापन से मुक्ति पा सकते हैं ।

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;