Showing posts with label टिप्स. Show all posts
Showing posts with label टिप्स. Show all posts
गूगल ने अपनी एक और सुविधा गूगल ड्राइव के साथ मिलकर जीमेल में बड़े आकर की फाइल भेजने की सुविधा कुछ समय पहले ही शुरू की है ऐसे में याहूमेल भी Dropbox के साथ मिलकर अब बड़े आकार की फाइल्स मेल में जोड़ने की सुविधा दे रहा है .





गूगल ने अपनी एक नयी सेवा बिना किसी शोर शराबे के जारी की है जो की गूगल उपयोगकर्ताओं के लिए अपने गूगल खाते के डाटा का बैकअप लेकर सुरक्षित रखने के लिए है और इसका नाम है Google TakeOut.


अगर आप फेसबुक का उपयोग सिर्फ दोस्तों और  प्रियजनों से जुड़े रहने के लिए करते हैं और इसके अलावा अन्य गतिविधियों में आपकी रूचि कम है तो आप फेसबुक एप्स  की सुविधा को बंद कर अपने फेसबुक अनुभव् को थोडा बेहतर कर सकते हैं।


 गूगल का ज्यादातर ध्यान अब अपनी मुख्य सेवाओं Google Search, Gmail, Youtube को ज्यादा से ज्यादा बेहतर बनाने पर है, इसी क्रम में अब जीमेल लेकर आया है नए इमेल को  पॉप अप विंडो में कम्पोज करने की सुविधा।


अगर आपने अपने कंप्यूटर में फ्लैश प्लेयर इंस्टाल नहीं किया है, या जैसा की आजकल आम है की फ्लैश प्लेयर इंस्टाल करने में समस्या है या फ्लैश प्लेयर बार बार "Crash " हो जाता है .  तब भी आप यूट्यूब पर विडियो देख सकते हैं  बस शर्त ये है की आपके कंप्यूटर पर ब्राउजर का आधुनिक संस्करण इंस्टाल हो .



अगर आपके  कंप्यूटर पर विंडोज सेवन या विंडोज 8 इंस्टाल है और आप सीके साथ ही विंडोज 7 या  विंडोज एक्सपी भी चलाना चाहते हैं तो ये संभव  है और आसान भी, अगर आपके कंप्यूटर पर विंडोज एक्सपी इंस्टाल है तो आप अन्य ड्राइव (जैसे D) में विंडोज सेवन इंस्टाल कर सकते है जिससे कंप्यूटर शुरू होते हुए आपको "Earlier Version Of Windows" यानि विंडोज एक्सपी का उपयोग करने की भी सुविधा देता है ।
पर अगर आपके कंप्यूटर में पहले से विंडोज सेवन या विंडोज 8 इंस्टाल हो और आप उसको हटाये बिना विंडोज एक्सपी इंस्टाल करना चाहें तो?


Wikipedia  इन्टरनेट की दुनिया में  एक जाना पहचाना नाम है . जानकारियों का ऐसा अद्भुत खजाना दूसरा नहीं है .
अब आप इसके आलेख ज्यादा बेहतर तरीके से सहेज सकेंगे क्यूंकि अब आपको वेबसाइट में ही आलेखों को इबुक या पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड करने की सुविधा भी मिल रही है .


अपने इन्टरनेट को थोडा तेज बनाने और ब्लॉग/वेबसाइट न खुलने जैसी समस्याओं को दूर करने का एक अच्छा विकल्प है अपने कंप्यूटर में इन्टरनेट सेवा प्रदाता के DNS को बदलकर मुफ्त तेज बेहतर DNS लगाना .


विंडोज एक्सपी से विंडोज सेवन में अपने कंप्यूटर को अपडेट करने पर हमें एक्स्प्लोरर में एक कमी जो खलती है वो है "अप " बटन की और कट कॉपी पेस्ट जैसे बटन की .


डेस्कटॉप आइकन में तीर का निशान ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं है अगर आप भी उनमें से ही एक है और अपने डेस्कटॉप आइकन से इन्हें हटाना चाहते है तो कुछ टूल्स हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं ।


माइक्रोसॉफ्ट हॉटमेल और लाइव के बाद इमेल के क्षेत्र में पिछड़ने को देखते हुए एक नयी वेबमेल सेवा लेकर आया है outlook.com । इस नयी इमेल सेवा में आपको सभी मुख्य सुविधाओं के साथ आपको मेट्रो स्टाइलका रंग रूप और लगभग असीमित storage space , नया बेहतर spam protection और बेहद सुरक्षित account protection जैसी ढेरों सुविधाएँ मिलेंगी ।


अगली बार जब आपको ऑनलाइन रहते हुए calculator या scientific calculator की जरुरत पड़े तो अपने कंप्यूटर के कैलकुलेटर की बजाये आपके पास गूगल की नयी सुविधा Google scientific calculator को आजमाने का विकल्प भी रहेगा ।


अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन धीमा है और आप यूट्यूब विडियो देखते हुए "Buffering" से परेशान हैं तो आपके लिए यूट्यूब एक और विकल्प उपलध करता हैं जहा आप बिना "Buffering" के या कम से कम "Buffering" के अपनी पसंद के विडियो देख सकते हैं

अगर आपको अक्सर ही ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग करने की जरुरत होती है तो इसके लिए बहुत से विकल्प उपलब्ध हैं पर मेरी तरह आप भी अगर फ़ायरफ़ॉक्स का उपयोग करते हैं तो आपके लिए अब एक बेहतर विकल्प है ।


एन्ड्रॉइड मोबाइल फ़ोन के लिए गूगल प्ले सुविधा नए नए एप्स डाउनलोड करने और चलाने का सबसे बेहतर स्थान है । इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से ही ये एप्स डाउनलोड करने पड़ते हैं, पर अगर आप कहते हैं की आप ये एन्ड्रॉइड एप्स अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करें फिर बाद में उन्हें मोबाइल फोन पर इंस्टाल करें तो इसके लिए भी एक उपाय है ।


कितनी ही वेबसाइट्स हैं जो आपको ऑनलाइन होकर कंप्यूटर के जरिये किसी मोबाइल फ़ोन पर एस एम एस भेजने की सुविधा देती हैं । पर एक नया और बेहतर तरीका भी है एस एम एस भेजने का ।

ऑनलाइन खरीददारी करते हुए अगर आपको असुरक्षा की आशंका बनी रहती है तो स्टेट बैंक की virtual card नाम की एक नयी सुविधा आपको सुरक्षा और सुविधा के लिहाज सेएक नया विकल्प उपलब्ध कराएगी ।

कितनी ही बार आप चाहते हैं की किसी वेबपेज की सामग्री अपने कंप्यूटर में सुरक्षित रखें पर अगर Print Screen का इस्तेमाल करें तो सिर्फ चित्र के रूप में ही वेबपेज को सुरक्षित कर सकते हैं वो भी एक सीमित हिस्से को उस पर भी वेबपेज की सामग्री भविष्य में उपयोग के लिए कॉपी भी नहीं कर सकते ।


अगर आप डोमेन नेम खरीदने की सोच रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा मौका है आपको .com ही नहीं और भी टॉप लेवल डोमेन नेम जैसे .net, .org आदि भी मिल सकते हैं सिर्फ 100 रुपयों में ।

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;