डेस्कटॉप आइकन में तीर का निशान ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं है अगर आप भी उनमें से ही एक है और अपने डेस्कटॉप आइकन से इन्हें हटाना चाहते है तो कुछ टूल्स हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं ।



ये काम करने के लिए सबसे आसान तरीका है tweaker सॉफ्टवेयर की मदद लेना ।
अब ऐसे tweaker टूल्स तो बहुत से हैं पर जो सबसे आसान और सुरक्षित हैं उनकी मदद हम लेंगे ।

विंडोज सेवन और विंडोज एक्सपी में अलग अलग तरह से डेस्कटॉप आइकन से तीर का निशान हटाया जा सकता है यहाँ दोनों तरीके आप देख सकते हैं -


सबसे पहले Windows XP के लिए

इसके लिए आपको TweakUi नाम के टूल की जरुरत होगी जो लगभग 147 केबी आकार का है ।

इसे आप यहाँ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं ।


इसे डाउनलोड कर इंस्टाल करले फिर ये प्रोग्राम शुरू करें ।

अब इसके दाई ओर के खंड में Explorer फिर Shortcut विकल्प पर क्लिक करें ।

कुछ इस तरह



अब बाएं ओर आपको Shortcut Overlay के विकल्प दिखाई देंगे यहाँ "None" रेडियो बॉक्स विकल्प को चुने ।

अब नीचे Apply बटन पर क्लिक करें फिर OK बटन पर क्लिक करें ।

आपके डेस्कटॉप शोर्टकट से तीर के निशान हट जायेंगे ।





अब Windows 7 के लिए

इसमें आपको नाम के Sunrise Seven टूल की मदद लेनी होगी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।


इसे इंस्टाल कर शुरू करें ।

अब मुख्य विंडो में ही Quick Adjustment का विकल्प खुला होगा ।
कुछ इस तरह


यहाँ दायीं ओर चित्र में दिखाए अनुसार "Remove the arrows from shortcut icons" विकल्प को चुने ।
इस विकल्प को चुनने पर एक मैसेज बॉक्स दिखाई देगा जो Shell Reload करने की अनुमति मांगेगा Yes बटन पर क्लिक करने पर आपका एक्स्प्लोरर रिस्टार्ट होगा और डेस्कटॉप आइकन से तीर के निशान गायब हो जायेंगे ।


-------------------------------------------------------------------------------------


इन ट्वीकर टूल में आपको अन्य कई सारे विकल्प भी मिलेंगे । बिना इनके विकल्पों की जानकारी के अन्य किसी सेटिंग से छेड़छाड़ आपके कंप्यूटर की सुविधाओ को शुरू या बंद कर सकती है इसलिए सावधानी से इनका प्रयोग करे । 


   

10 comments:

  1. जानकारी देने के लिए धन्यवाद.....

    ReplyDelete
  2. net Setter ke liye bhi kuch jankari de

    ReplyDelete
  3. facebook se timeline hatana hai kya karu.

    ReplyDelete
  4. मैं ऍरो साइन हटाने के पक्ष में नहीं, इससे शॉर्टकटों की पहचान होती हैं तथा उन्हें डैस्कटॉप पर दूसरी फाइलों से डिस्टिंग्विश किया जा सकता है। हाँ Tweak UI में ऍरो साइन को छोटा करने वाला विकल्प अच्छा है।

    ReplyDelete
  5. बहुत ही अच्छी जानकारी है...........धन्यवाद नवीन भाई ....



    mp3 गाने में अपनी मनपसंद फोटो लगाने की ट्रिक। मेरी नयी पोस्ट को भी जरूर पढ़िए..

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;