अगर आप अब भी ब्लॉगर के पुराने डैशबोर्ड का ही उपयोग कर रहे हैं तो आपके लिए एक जरुरी सूचना है की आपका डैशबोर्ड जल्दी ही बदलने वाला है ।


गूगल की VOIP सेवा अब भारत में भी उपलब्ध हो गयी है यानि अब आप अपने जीमेल अकाउंट से भी किसी को फ़ोन कॉल करके कंप्यूटर के हेडफोन और माइक के जरिये बात कर पायेंगे ।


आपका चहेता ब्लॉगर धीरे धीरे और भी आधुनिक सुविधाएँ जोड़ता जा रहा है इसी क्रम में ब्लॉगर ने Meta Tags, Errors and Redirections, Crawlers and Indexing जैसी सुविधाए जोड़ी है पर इनके उपयोग के लिए थोड़ी तकनीकी जानकारी हो तो बेहतर रहेगा ।



विडियो के लिए सबसे बेहतर साईट Youtube अपने में नयी नयी खूबियाँ जोड़ती जा रही है विडियो, फिल्मों के बाद अब बारी है टीवी शोज की, जी हाँ अब आप अपने पसंदीदा टीवी सीरियल को यूट्यूब में भी देख सकते हैं ।
वो भी आधिकारिक रूप से बिना किसी पायरेसी के ।


फ़ायरफ़ॉक्स का नया संस्करण बहुत सी नयी खूबियों के साथ अब उपयोग के लिए उपलब्ध है, आप चाहे तो अपडेट करिए या फिर डाउनलोड करिए नया Firefox 11.0


लिंक मेनू बार अपने ब्लॉग को वेबसाइट की तरह दिखाने और कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स के लिए पाठको का ध्यान खीचने में काफी उपयोगी होता है ।
अपने ब्लॉग के मुताबिक लिंक मेनू बार लगाने और डिजाइन करने में HTML की अच्छी जानकारी या फिर किसी सॉफ्टवेयर की जरुरत होती है पर अब आप अपने ब्लॉग में आसानी से एक लिंक मेनू बार लगा सकते हैं ।

अक्सर ये समस्या रहती है कंप्यूटर के ड्राईवर की सीडी हमसे खो जाती है फिर कंप्यूटर के फोर्मेट होने या नए हार्डवेयर इंस्टाल करते हुए डिवाइस को पहचानना और फिर उसके लिए ड्राइवर ढूंढना एक मुश्किल काम बन जाता है । पर अब नहीं, एक मुफ्त टूल जो आपके हार्डवेयर के अनुपलब्ध ड्राइवर की सूची बनाएगा और आपके लिए उनके ड्राइवर डाउनलोड भी करेगा ।

Epic ब्राउजर का उपयोग करने वाले जानते हैं की हिंदी टाइप करना कितना आसान है ऐसे ही गूगल क्रोम में भी एक एड ऑन है जो हिंदी टाइपिंग को आसान बना देता है ऐसे में फ़ायरफ़ॉक्स के लिए भी एक एड ऑन जो लगभग किसी भी टेक्स्ट एरिया में हिंदी टाइप करने की सुविधा देता है ।



आपके ब्लॉग पर आपने डोमेन नेम लगा रखा है तो आपके लिए ये जरुरी है कि आप अपने डोमेन नेम को समय पर रिन्यू कराये अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपका डोमेन नेम डिलीट हो जायेगा और एक महीने के बाद अन्य व्यक्ति उसे खरीद सकते हैं ।
इससे आपने डोमेन नेम और ब्लॉग पर जो मेहनत कि है वो लिंक बदल जाने कि वजह से व्यर्थ हो सकती है ।



आपके ब्लॉग का पता अगर अब के blogspot.in साथ दिखाई देता है और आप वापस अपने ब्लोगर ब्लॉग पर blogspot.com पता लगाना चाहते हैं तो अब ये संभव है ।

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;