Showing posts with label सिस्टम टूल. Show all posts
Showing posts with label सिस्टम टूल. Show all posts



वैसे शायद आपको इसकी जरुरत न हो पर अगर आपके कंप्यूटर को आपके अलावा अन्य लोग भी उपयोग करते हैं तो अपने कंप्यूटर पर नजर रखने का ये एक बेहतर विकल्प बन सकता है .




Ccleaner  एक जरुरी यूटिलिटी टूल जो आपके कंप्यूटर को तेज साफ़ और सुरक्षित बनाए रखता है अब इसका नया संस्करण उपलब्ध है कुछ नयी खूबियों के साथ ।



अगर आपके  कंप्यूटर पर विंडोज सेवन या विंडोज 8 इंस्टाल है और आप सीके साथ ही विंडोज 7 या  विंडोज एक्सपी भी चलाना चाहते हैं तो ये संभव  है और आसान भी, अगर आपके कंप्यूटर पर विंडोज एक्सपी इंस्टाल है तो आप अन्य ड्राइव (जैसे D) में विंडोज सेवन इंस्टाल कर सकते है जिससे कंप्यूटर शुरू होते हुए आपको "Earlier Version Of Windows" यानि विंडोज एक्सपी का उपयोग करने की भी सुविधा देता है ।
पर अगर आपके कंप्यूटर में पहले से विंडोज सेवन या विंडोज 8 इंस्टाल हो और आप उसको हटाये बिना विंडोज एक्सपी इंस्टाल करना चाहें तो?
आपके कंप्यूटर को तेज बनाये रखने के लिए एक आसान उपाय है गैर जरुरी फाइल और फोल्डर को हटाना और रजिस्ट्री की समस्याओं को दूर करना । इस काम के लिए वैसे कई टूल मौजूद है पर सबसे आसान और लोकप्रिय टूल है CCleaner, जो अब और बेहतर होकर कुछ नयी सुविधाओं के साथ नए संस्करण CCleaner 3.20.1750 में उपलब्ध है ।


अपने कंप्यूटर के हार्ड डिस्क को तेज बनाए रखने के लिए एक जरुरी उपाय है Defragmentation, और इस काम के लिए विंडोज में भी डिस्क डिफ्रेगमेंटर की सुविधा होती है पर अगर आप ज्यादा बेहतर और तेज विकल्प चाहते हैं तो इसका उपाय है नया Defraggler 2.10.424

विंडोज एरर मैसेज का सामना हम सभी को अक्सर ही करना पड़ता है पर इन एरर मेसेज में छुपे समस्याओं को समझना आसान नहीं होता । अगर आपको पता हो की कोई एरर मैसेज किस समस्या की बात कह कह रहा है तो उसे सुधारना थोडा आसान हो जाता है ।

अगर आप विंडोज इंटरनेट से डाउनलोड करते हैं तो ज्यादातर ये आपको iso फाइल फॉर्मेट में ही मिलता है जिसे सीडी/डीवीडी बर्न कर उसके जरिये आप किसी भी कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टाल करते हैं ।
बूटेबल यूएसबी ड्राइव बनाने के लिए सीडी की बजाये सीधे iso फाइल का उपयोग ज्यादा आसान रहता है ।
इससे ख़राब सीडी/डीवीडी से की परेशानी ख़त्म हो जाती है ।

अकसर ही हम अपने कंप्यूटर में नए प्रोग्राम जोड़ते रहते हैं और अनुपयोगी प्रोग्राम हटाते रहते हैं पर कुछ प्रोग्राम हटाना कभी कभी मुश्किल हो जाता है ऐसे में कई सॉफ्टवेयर हैं जो इन अनुपयोगी जिद्दी प्रोग्राम को हटाने के सुविधा देते हैं ऐसा ही एक और उपयोगी टूल iobit uninstaller 2.2


हार्ड डिस्क मैनेजमेंट से जुड़े लगभग सभी कामों के लिए एक छोटा और मुफ्त औजार Aomei Partition Assistant 4.0 Home Edition
इसमें वो सभी सुविधाएँ है जो बड़े और महंगे व्यावसायिक सॉफ्टवेयर में होते हैं पर है ये कहीं ज्यादा आसान और तेज है ।


अनुपयोगी सॉफ्टवेयर हटाते समय अक्सर उसके कुछ अंश कंप्यूटर में बाकी रह जाते है खासकर इंटरनेट टूलबार पूरी तरह हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है, ऐसे कुछ टूल हैं जो इस तरह के सॉफ्टवेयर को पूरी तरह हटाने का काम करते हैं ।


Ccleaner के अब बहुत जल्दी नए संस्करण आने लगे है पर अच्छी बात ये है की ये उपयोगी औजार हर बार बेहतर होता जाता है ऐसे में एक और नया संस्करण CCleaner v3.17


अक्सर ये समस्या रहती है कंप्यूटर के ड्राईवर की सीडी हमसे खो जाती है फिर कंप्यूटर के फोर्मेट होने या नए हार्डवेयर इंस्टाल करते हुए डिवाइस को पहचानना और फिर उसके लिए ड्राइवर ढूंढना एक मुश्किल काम बन जाता है । पर अब नहीं, एक मुफ्त टूल जो आपके हार्डवेयर के अनुपलब्ध ड्राइवर की सूची बनाएगा और आपके लिए उनके ड्राइवर डाउनलोड भी करेगा ।


अपने कंप्यूटर को साफ़ सुथरा और तेज बनाए रखने के लिए आपके कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेयर तो जरुर होना चाहिए जो है CCleaner , इसी उपयोगी टूल का नया संस्करण अब उपलब्ध है नया CCleaner 3.16.1666


अगर आपने गलती से इंटरनेट की सेटिंग्स से छेड़छाड़ कर दी है या फिर किसी वायरस की वजह से कोई समस्या आ गई है तो ये टूल आपकी मदद करेगा ।



कितनी ही बार हम कंप्यूटर की खराबियों से अपना कीमती वक्त और डाटा गवां देते है पर कंप्यूटर की खराबियों को ठीक करने बस फॉर्मेट करना ही एकमात्र विकल्प नहीं होता ।
एक छोटा मुफ्त पोर्टेबल टूल जो आपके कंप्यूटर को ठीक करने में आपकी मदद करेगा ।


कंप्यूटर को शट डाउन तो हम सभी करते हैं पर कभी कभी कंप्यूटर बंद होने में भी काफी समय लेता है ऐसे में एक छोटा टूल जो आपके कंप्यूटर के बंद होने की प्रक्रिया को थोडा तेज बना देगा ।



अभी दो तरह के टूल उपलब्ध हैं एक तो जो आपको सीडी/डीवीडी से बूटेबल यूएसबी बनाते हैं और दूसरी तरह के टूल जो ISO फाइल से बूटेबल यूएसबी बनाते हैं पर अब एक नया औजार जिससे आप सीडी/डीवीडी या फिर ISO फाइल दोनों से बूटेबल यूएसबी बना सकते हैं ।


Department Of Telecom (DOT) ने भारत में कई सारी फाइल शेयरिंग वेबसाइट्स पर रोक लगा दी है जैसे Rapidshare.com, mediafire.com, Megaupload.com, Mediafire.com, Megavideo.com, VideoBB.com, Novamov.com, Movshare.net, Putlocker.com, Hotfile.com, Fileserve.com, Filesonic.com, Filesonic.in, Depositfiles.com, Wupload.com आदि, अगर आपको इनमे से कोई वेबसाइट अब नहीं देख पा रहे तो एक तरीका है ।


Safe Mode एक जरुरी और उपयोगी विकल्प है विंडोज में, इसमें आपका कंप्यूटर सीमित सुविधाओं के साथ शुरू होता है पर आपको आपके कंप्यूटर की समस्याओं के समाधान के लिए एक सुरक्षित तरीके से शुरू करने देता है ।

अगर किसी वायरस या ने किसी समस्या की वजह से आप अपने कंप्यूटर को Safe Mode में शुरू नहीं कर पा रहे है तो इस मुफ्त टूल की मदद से इस विकल्प को फिर से प्राप्त कर सकते हैं ।

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;