जी हाँ आपके ब्लॉग के लिए डोमेन नेम वो भी मुफ्त में । पर सिर्फ एक ही है वो भी सिर्फ .co.in एक्सटेंशन के साथ ।
मुफ्त इसलिए की मुझे डोमेन नेम लेने और उसकी सेटिंग सीखने के लिए एक डोमेन खरीदना है और इसलिए भी की मुझे कुन्नू जी ने मुफ्त में डोमेन दिया है ।


इंटरनेट ब्राउजर ही आपका रास्ता होते हैं इंटरनेट की विशाल दुनिया तक पहुँचने का । मनोरंजन, व्यापार, ज्ञान, मेल जोल आपकी जो भी आवश्यकताएं हो उसके अनुरूप आपको अपना ब्राउजर चुनना होता है पर सबसे बेहतर ब्राउजर तो वही है जिसमे ज्यादा से ज्यादा सुविधाएँ हो और वो सुरक्षित भी हो ।
तो जानिये बीते वर्ष 2010 में कौन से इंटरनेट ब्राउजर सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहे इन शीर्ष 10 इंटरनेट ब्राउजर्स की सूची से ।

हिंदी में टाइपिंग करना थोडा मुश्किल ही रहा है वो इसलिए की कीबोर्ड हिंदी में होते हैं और इंग्लिश टाइपिंग सिखाने के लिए ढेरों प्रोग्राम उपलब्ध हैं पर हिंदी टाइपिंग सिखाने के लिए अभी तक कोई सॉफ्टवेयर मौजूद नहीं था ।
पर अब नहीं एक मुफ्त प्रोग्राम जो आपको हिंदी टाइपिंग सिखाएगा वो भी हिंदी भाषा में ही ।

पेंट प्रोग्राम से तो आप सभी परिचित होंगे रंगों से खेलने और अपनी कल्पनाओ को आजमाने का ये एक अच्छा उपाय होता है इसलिए आपके लिए पेश है 5 ऑनलाइन पते जहाँ आप अपनी कल्पनाओ में रंग भर सकते है और अच्छी बात ये भी है की हर एक में आपके विंडोज में उपलब्ध पेंट प्रोग्राम से बेहतर विकल्प और सुविधाएँ मौजूद हैं ।

इस नए औजार की मदद से आप अपने इमेल खाते के सभी अटैचमेंट्स को एक साथ ही अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते है । इसमें सिर्फ नए इमेल के अटैचमेंट्स डाउनलोड करने का भी विकल्प मौजूद है ।

इसमें आप फाइल के प्रकार (जैसे .mp3 ) के अनुसार भी डाउनलोड का चुनाव कर सकते हैं या फिर किन्ही दो तारीखों के बीच प्राप्त हुए इमेल अटैचमेंट को ही डाउनलोड करना चाहे तो वो भी कर सकते हैं ।



अगर आपको सस्ते कंप्यूटर की तलाश है तो सिर्फ 10000 रुपयों में आप नया डेस्कटॉप कंप्यूटर खरीद सकते हैं इस नए डेस्कटॉप कंप्यूटर का नाम है SIMM PC
कंप्यूटर हार्डवेयर बनाने वाली दो कंपनियों Simmtronics और VIA ने मिलकर सस्ते कम्प्यूटर्स बनायें है ।
ये कम्प्यूटर्स भारत में बनाये जायेंगे और पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, दुबई, ईराक, तुर्की जैसे 15 देशो में भी उपलब्ध होंगे ।


यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करने का आसान तरीका तो आपको अब पता ही है इसी तरह की अन्य विडियो साइट्स जैसे dailymotion, vimeo, google video, yahoo video और भी 280 वेबसाइट्स से ऑनलाइन विडियो डाउनलोड करने का एक मुफ्त उपाय ।



ये आपके ब्लॉग की 900 वीं पोस्ट है और इस अवसर पर एक नयी बात भी है अब आपके इस ब्लॉग पर ।
ब्लॉग कहना अब सही नहीं होगा ये ब्लॉग न होकर अब वेबसाइट में बदल गया है अब इसका नया पता है

http://www.hindi2tech.com/

और एक ख़ास बात ये भी कि ये खरोरा की पहली वेबसाइट है ।

सबसे बढ़िया डेस्कटॉप शेयरिंग प्रोग्राम हो गया है अब और भी बेहतर अपने नए संस्करण TeamViewer 6.0 Build 10124 Final में ।
इस मुफ्त प्रोग्राम में डेस्कटॉप शेयरिंग, फाइल ट्रान्सफर, ऑडियो विडियो चैट जैसे सुविधाएँ तो है ही अब इसमें कुछ और नए विकल्प भी जोड़े गए हैं जो इसे और उपयोगी बनाते हैं ।



आपके कंप्यूटर पर लगभग हर तरह की ऑडियो विडियो फाइल को चलाने के लिए एक ही औजार का नया संस्करण नया K-Lite Codec Pack 6.8.0 Full
इस प्रोग्राम को इंस्टाल कने के बाद आप कोई भी मल्टीमीडिया फाइल हो आप उसे अपने कंप्यूटर पर देख सुन सकते हैं बिना अन्य कोई सॉफ्टवेयर इंस्टाल किये हुए ।


गणित के सूत्रों और समस्याओं को हल करने और भौतिकी तथा रस्सायन के सूत्रों को हल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एक सॉफ्टवेयर विकसित किया था Microsoft Math जिसके उपयोग के लिए इसे खरीदना पड़ता था पर अब माइक्रोसॉफ्ट ने इसे और बेहतर कर इसका नया संस्करण जारी किया है Microsoft Mathematics 4.0 जो कि बिलकुल मुफ्त है ।


सॉफ्टवेयर तो बहुत हो गए अब कुछ हार्डवेयर की भी बातें कर ली जाएँ ।
आप जो ऊपर चित्र में देख रहे हैं वो है Internal Card Reader एक उपयोगी हार्डवेयर एक कार्ड रीडर जो आपको बार बार ख़राब हो जाने वाले सस्ते कार्ड रीडर से निजात दिला सकते है ।


नए साल से गूगल टॉक जो Gtalk के नाम से भी जाना जाता है और भी बेहतर हुआ है .
एक ऐसा सॉफ्टवेयर जिसमें आप एसएमएस और फाइल्स भेज सकते हैं फ़ोन कॉल और कंप्यूटर से कंप्यूटर कॉल कर सकते है इसमें कुछ और नयी सुविधाएँ जोड़ दी गयी है और कुछ को बेहतर बनाया गया है ।

अगर आप यूट्यूब या डेलीमोशन जैसे साईट के विडियो से सिर्फ mp3 ही डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपकी मदद एक वेबसाईट कर सकती है जो आपको ऑनलाइन विडियो को mp3 के रूप में उपलब्ध कराती है वो भी बिना कोई सॉफ्टवेयर इंस्टाल किये ।


अब आपके कंप्यूटर से माउस गायब होने वाले है आप अपने कंप्यूटर से माउस के बिना भी आपके हाथ और उँगलियों की हरकत से ही आपके कंप्यूटर का कर्सर आपका आदेश मानेगा ।

अक्सर हमें ऑफिस फाइल्स के करप्ट हो जाने से अपना जरुरी डाटा खो देना पड़ता है पर अब नहीं एक टूल जो आपके महत्त्वपूर्ण ऑफिस फाइल के करप्ट हो जाने पर उसमें से टेक्स्ट रिकवर करने में आपकी मदद करेगा ।

अब आप दुनिया भर से ऑनलाइन रेडियो स्टेशन सुन पायेंगे अपने कंप्यूटर में पहले से इंस्टाल मीडिया प्लेयर में ही । इसके लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन और इस छोटे से टूल की जरुरत होगी ।


एक अच्छे एंटी वायरस प्रोग्राम की जरुरत हम सभी को है पर अगर एक अच्छा एंटी वायरस प्रोग्राम मुफ्त में ही मिल जाए तो क्या कहना ।
आपके लिए 10 मुफ्त एंटीवायरस प्रोग्राम की सूची जो सन 2010 में सबसे अधिक डाउनलोड और उपयोग किये गए ।

आपको इस ब्लॉग में किसी भी डॉक्युमेंट को पीडीऍफ़ फाइल के रूप में बदलने वाले टूल के बारें में जानकारी दी जा चुकी है अब इसी तकनीक पर आधारित एक और उपयोगी औजर जो हर उस डॉक्युमेंट जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं उसे JPG, PNG, TIFF, BMP आदि इमेज फॉर्मेट में बदल देगा बस कुछ क्लिक्स में ।


मोबाइल विडियो फोर्मेट 3gp विडियो एडिटिंग के लिए एक मुफ्त औजार इसमें आप 3gp विडियो फाइल से अपनी जरुरत के अनुसार क्लिप काट सकते है और दो या अधिक 3gp विडियो फाइल को एक फाइल के रूप में जोड़ सकते हैं ।

मोबाइल विडियो का सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट है 3gp और इन्हें कंप्यूटर में चलाने में थोड़ी मुश्किल होती है कोडेक पैक या एप्पल प्लेयर जैसे भारी प्रोग्राम इंस्टाल करने होते है । अब आपके लिए एक छोटा मुफ्त प्रोग्राम जो आपके लिए 3gp फाइल्स चलाएगा ।

गलती से डिलीट हो गए फाइल/फोल्डर को वापस पाने या फिर फॉर्मेट हो गए ड्राइव से डाटा प्राप्त करने के लिए एक और आसान मुफ्त विकल्प ।
इसमें आप Hard drives, Digital cameras, Floppy drives, USB flash drives से डाटा फिर से प्राप्त कर पायेंगे ।

3G का शोर हर तरफ है कुछ घोटालों को लेकर कुछ इसके बहु प्रतीक्षित सेवाओं को लेकर पर अगर आपके यहाँ 3G सेवाएँ उपलब्ध है या आप इसे लेने की सोच रहे हैं तो इसे लेने से पहले कुछ बाते और जान लीजिये ।

एक और आसान औजार आपकी तस्वीरों को पोस्टकार्ड जैसा आकर्षक रूप देने का वो भी बड़ी आसानी से ।
इसमें आपको टेम्पलेट मिलेंगे जिसमें आप अपनी तस्वीरे लगा सकते हैं । आपको बस एक टेम्पलेट चुन लेना है फिर अपनी वो तस्वीर जिसे आप इस टेम्पलेट में लगाना चाहते है फिर अपनी तस्वीर के आकर और स्थान को थोडा संयोजित करने के बाद आपकी नयी आकर्षक तस्वीर तैयार हो जाएगी

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;