Showing posts with label फोटो टूल. Show all posts
Showing posts with label फोटो टूल. Show all posts


अब आप हर जगह तो फोटोशॉप साथ ले जा नहीं सकते पर अगर आपको इंटरनेट मिल जाए तो फोटो एडिटिंग के लिए आपको फोटोशॉप की कमी शायद ना खालें क्यूंकि अगर आपकी एडिटिंग की जरूरतें ज्यादा विशेष ना हों तो कुछ ऑनलाइन टूल्स हैं जो आपको ऑनलाइन फोटो एडिट करने की सुविधा देते हैं ।



अगर आपकी फोटो एडिटिंग की जरूरतें ज्यादा ना हो फोटो एडिटिंग के कुछ आम काम और इफेक्ट के लिए भारी भरकम फोटो एडिटर्स की जगह ये एक छोटा पोर्टेबल टूल आजमा के देखिये ।


आपमें से जो भी फोटोशॉप में काम करते होंगे उनको फोटोशॉप फाइल को विंडोज एक्स्प्लोरर में थम्बनेल व्यू में देखने में समस्या तो आती ही होगी । photoshop psd को thumbnail के रूप में देखने के लिए एक आसान और मुफ्त टूल जो राईट क्लिक से फोटो को कन्वर्ट करने में भी सक्षम है ।

आपके कंप्यूटर के चित्रों को देखने और उन्हें व्यवस्थित रखने के लिए एक लोकप्रिय मुफ्त इमेज व्युवर का नया संस्करण नया IrfanView 4.30
आकार में छोटा होने की वजह से बहुत तेज है ये टूल, इसमें 90 से भी ज्यादा इमेज और कुछ प्रमुख ऑडियो विडियो फाइल फोर्मेट्स को देख सकते हैं ।


आपकी फोटो एडिटिंग की जरूरतें बहुत ज्यादा ना हो तो फोटोशॉप जैसे भारी भरकम सॉफ्टवेयर की बजाये आप इस छोटे टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
ये छोटा है तेज है पर इसमें सभी सामान्य टूल तो हैं है कुछ ऐसी सुविधाएँ भी है जो महंगे फोटो एडिटर्स में भी नहीं है ।


अपनी तस्वीर को अलग प्रभाव देने और उनके साथ प्रयोग करने के लिए एक ऑनलाइन पता ।
इसमें आप अपनी तस्वीर को आठ अलग तरह के प्रभाव दे पायेंगे ।

अगर आपके कंप्यूटर पर फोटो एडिटिंग सोफ्टवेयर नहीं है और आप अपने किसी फोटो को एडिट करना चाहते हैं तो कुछ ऑनलाइन विकल्प है आपके लिए जहाँ से आप ये सकते हैं ।

कुछ वेबसाइट्स ऑनलाइन फोटो एडिटिंग की सुविधा देते है जिससे आप कही से भी और किसी भी कंप्यूटर से इनका उपयोग कर सकते हैं ।

आपको इस ब्लॉग में किसी भी डॉक्युमेंट को पीडीऍफ़ फाइल के रूप में बदलने वाले टूल के बारें में जानकारी दी जा चुकी है अब इसी तकनीक पर आधारित एक और उपयोगी औजर जो हर उस डॉक्युमेंट जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं उसे JPG, PNG, TIFF, BMP आदि इमेज फॉर्मेट में बदल देगा बस कुछ क्लिक्स में ।

एक और आसान औजार आपकी तस्वीरों को पोस्टकार्ड जैसा आकर्षक रूप देने का वो भी बड़ी आसानी से ।
इसमें आपको टेम्पलेट मिलेंगे जिसमें आप अपनी तस्वीरे लगा सकते हैं । आपको बस एक टेम्पलेट चुन लेना है फिर अपनी वो तस्वीर जिसे आप इस टेम्पलेट में लगाना चाहते है फिर अपनी तस्वीर के आकर और स्थान को थोडा संयोजित करने के बाद आपकी नयी आकर्षक तस्वीर तैयार हो जाएगी

मुफ्त में उपलब्ध इमेज व्युवर प्रोग्राम्स में से एक बहुत उपयोगी IrfanView का नया संस्करण IrfanView 4.28
एक प्रोग्राम जो आपके डिजिटल इमेज को दिखाने के साथ ही और भी कई काम करता है जैसे चित्र को घुमाना, आकार बदलना, बोर्डर या फ्रेम लगाना आदि ।

फोटो एडिटिंग का सबसे लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है फोटोशॉप ये अन्य प्रमुख फाइल फॉर्मेट की इमेज फाइल तो बनता ही है अपनी तरह का फोटोशॉप के लिए प्रमुख फॉर्मेट psd भी । इसमें अनेक तरह के विकल्प होते हैं जो इस विशेष फॉर्मेट में ही एडिटिंग को सपोर्ट करते है ।


अगर आपके कंप्यूटर पर फोटोशॉप इंस्टाल नहीं है तो आपको फोटोशॉप में बनी फाइल्स को देखने में मुश्किल हो सकती है पर अब नहीं एक छोटा पोर्टेबल औजार जिसके उपयोग से आप अपने कंप्यूटर में PSD फाइल्स देख सकेंगे बिना फोटोशॉप इन्स्टाल किये ।


एक छोटा और पोर्टेबल औजार जिससे आप फोटो फाइल्स का आकार और फॉर्मेट बदल सकते हैं वो बड़ी आसानी से ।
इसमें आप . bmp, .emf, .gif , .jpg, .png , .tiff, .wmf फोटो का आकार और फाइल फॉर्मेट बदल पाएंगे ।


अभी देख लीजिये की आप २० या ३० साल बाद कैसे दिखेंगे ।
एक ऑनलाइन औजार जो आपको दिखायेगा की बढती उम्र में आप का चेहरा कैसे बदलेगा ।


अगर आप चाहते है की आप फले की तरह दुबले दिखें वो भी बिना मेहनत किये तो ये शायद न हो पाए पर आपकी फोटो जरुर स्लिम और फिट दिख सकती है ।

अपनी तस्वीरो को बनाइये पेन्सिल से बने स्केच के जैसा इस मुफ्त औजार की मदद से और अपनी तस्वीरो को एक नया आयाम दीजिये ।

अगर आपको भारी भरकम फोटोशोप का विकल्प चाहिए तो ये औजार आपके काम आएगा ।
एक फोटो एडिटर जो फोटोशोप जितना अच्छा नही है पर अगर आपको बहुत ज्यादा फोटो एडिटिंग और उन पर इफेक्ट देने की जरुर ना हो तो आप ये 10 एमबी का फोटो एडिटर इस्तेमाल करें ।


अपने चित्रों के संग्रह को बदलिए कॉमिक्स में अपने शब्द देकर या फिर आप चाहे तो किसी एक चित्र पर शब्द लगा सकते है ढेरो कैप्शन बॉक्स में से चुनकर ।

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;