अब जबकि आख़िरकार दो महीनो से भी अधिक के लम्बे इंतज़ार के बाद ब्रॉडबैंड फिर से शुरू हो गया है तब समस्या ये है की पहला लेख कौन सा हो ???

तो शुरुआत करते है कुछ अच्छी बातों से


है तो ये थोड़ी पुरानी  बात पर 2 7  अगस्त 2012 को परिकल्पना समूह द्वारा आयोजित समारोह में आपके इस ब्लॉग के लिए वर्ष के श्रेष्ठ युवा तकनीकी ब्लॉगर का सम्मान प्राप्त हुआ था .

ये कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित हुआ था जिसमे कुछ निजी कारणों से मैं शामिल नहीं हो पाया तो ये सम्मान आपकी और मेरी और से श्री बी एस पाबला जी ने ग्रहण किया था .

एक दुखद घटना की वजह से हिम्मत नहीं हुई की पाबला जी के पास जाकर इन्हें लिया जा सके ,
ऐसे में 16 जनवरी की सुबह पाबला जी से खबर मिली की  संगवारी समूह की ओर  से तीन ब्लॉगर को सम्मानित किया जा रहा है जिसमे हमारा भी नाम है .

हड़बड़ी में रायपुर पहुँचने पर राहुल सिंह जी के कार्यालय में पहुँचने पर पता चला की संगवारी समूह ३ ब्लॉगर को सम्मानित कर रहा है  बी एस पाबला जी, "धान के देश में "  वाले श्री जी के अवधिया जी और मेरा नाम है .
तो सबसे पहले पाबला जी ने परिकल्पना  समूह का सम्मान हमें दिया



( यहाँ पर आपकी और अपनी तरफ से मैं परिकल्पना और तस्लीम समूह को धन्यवाद देना चाहूँगा . )

 फिर राहुल सिंह जी ने तीनो ब्लॉगर की एक तस्वीर ली



ये भी एक सम्मान है की इतने ज्ञानी और विनम्र व्यक्तियों से साथ खड़े रहने का सौभाग्य मिल पाया 

उसके बाद हम सभी संगवारी समूह के कार्यक्रम स्थल की और रवाना हुए जहाँ इन दो वरिष्ठ ब्लॉगर के बाद बारी आई हमारी



अब चूँकि इन्टरनेट में समस्या थी इस वजह से आपको इनके विषय में सूचना नहीं दे पाया
अब जाके मौका मिला तो आपको ये खबर देना सबसे जरुरी लगा क्यूंकि ये ब्लॉग है तो आखिर आपका ही तो ये सम्मान भी आपका ही है.


अंत में तस्लीम और परिकल्पना समूह, संगवारी समूह, राहुल सिंह जी, बी एस पाबला जी, जी के अवधिया जी सभी को हिन्दी2 टेक के सभी पाठको और नवीन प्रकाश  की ओर से बहुत बहुत बहुत धन्यवाद .



 तो अब जल्दी ही  नए लेखो का सिलसिला फिर से शुरू करते हैं ...........................



24 comments:

  1. बहुत बहुत बधाई नवीन जी।
    इस मौके पर ध्यान आया कि शुरू में कई बार पाटकों से वांछित प्रतिक्रिया न मिलने पर इस ब्लॉग पर कुछ बात चली थी। अपनी राय तब भी यही थी और अब भी यही है कि बिना आकांक्षा के काम करने का परिणाम सुखद ही होता है। निस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करने के आपके प्रयासों की हृदय से सराहना करते हुये ये सम्मान मिलने और अनुभवी ब्लॉगर्स के बीच पैठ बनाने के लिये फ़िर से मंगलकामनायें दे रहा हूँ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. [co="red"] आपको भी बधाई संजय जी
      और आपके सुविचार और मंगलकामना के लिए धन्यवाद .
      [/co]

      Delete
  2. हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाये.

    ReplyDelete
  3. बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाए,,,,

    Recent Post दिन हौले-हौले ढलता है,

    ReplyDelete
  4. फोटू मुझे भी खिंचवाना है आपके साथ। आप लखनऊ नहीं आए और मैं इस कार्यक्रम में। पर मन के सच्‍चे सौदे हैं यह सब। इसलिए तब न सही, फिर न सही लेकिन फिर भी मुलाकात होनी ही है। आपको सम्‍मानित करके सम्‍मान सम्‍मानित हुआ है यह मान लीजिए।

    ReplyDelete
    Replies
    1. [co="blue"] जरुर होगी .............
      काश इसका जवाब मैं भी कविता में दे पाता पर क्या करें ये हुनर तो बस खो गया ..............................
      [/co]

      Delete
  5. पुनः बधाई सहित वेलकम बैक.

    ReplyDelete
    Replies
    1. [co="red"] आपको तो ढंग से धन्यवाद् भी नहीं कह सका :(

      इस लेख में आपकी तस्वीर की ही कमी थी वो आखिर टिपण्णी में आ ही गयी
      [/co]

      Delete
  6. बहुत बहुत बधाई आपको

    ReplyDelete
  7. हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाये.

    ReplyDelete
  8. बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामना

    ReplyDelete
  9. बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  10. बधाई स्वीकार करे नवीन भाई,,,,

    ReplyDelete
  11. हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाये. नवीन भाई

    ReplyDelete
  12. गाड़ा गाड़ा बधाई नवीन भैय्या , हमको फक्र है की ज्ञान किसी भी कोने में छुपा हो निकल कर आ ही जाता है

    ReplyDelete
  13. बहुत बहुत बधाईयाँ , हार्दिक मंगलकामना !

    ReplyDelete
  14. बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामना

    ReplyDelete
  15. Bhai aap aage badho ham aap k sath he...

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;