इंटरनेट प्रयोग करते हुए एक बड़ी परेशानी है तंग करने वाले विज्ञापनों कि ये आपका ध्यान तो बंटाते ही है साथ ही आपके इंटरनेट की गति को भी धीमा करते है ।

पर अब सभी प्रमुख ब्राउजर में ऐसे उपाय हैं जो आपको इन विज्ञापनों से छुटकारा दिला सकते हैं ।

यहाँ पर आपको कुछ अच्छे एड ब्लाकर टूल्स से परिचित करने का प्रयास है जो आपके ब्राउजर से विज्ञापनों को दूर रखेगे ।

फ़ायरफ़ॉक्स-_

Adblock Plus - ये सबसे बेहतर टूल है फ़ायरफ़ॉक्स में विज्ञापनों को हटाने के लिए इसमें आप इमेज, फ्रेम और फ्लैश विडियो के विज्ञापनों को भी हटा सकते हैं किसी विज्ञापन साईट को ही रोक सकते हैं जिससे उस साईट के विज्ञापन आपको कभी भी किसी पेज या साईट पर दिखाई नहीं देंगे ।

WebMail Ad Blocker - ये एड ऑन Yahoo Mail, Gmail और Hotmail से विज्ञापनों को हटाता है ।

Firefox Ad Killer - एक और बढ़िया एड ऑन ।

SimpleBlock - विज्ञापनों को रोके ज्यादा आसानी से ।

NoScript - जावास्क्रिप्ट आधारित एड ऑन विज्ञापनों और स्पाइवेयर से बेहतर बचाव के लिए



इंटरनेट एक्स्प्लोरर - -


IE7Pro

इंटरनेट एक्स्प्लोरर के लिए जरुरी एड ऑन सिर्फ विज्ञापन रोकने ही नहीं और भी अनेक सुविधाएँ है इस औजार में । इसमें एड्ब्लोक सुविधा पहले से शुरू नहीं की गई होती इसे आपको शुरू करना पड़ता है इसे आप स्टेटस बार से भी शुरू कर सकते हैं ।

  • Simple Adblock - अगर आपको सिर्फ विज्ञापन रोकने हैं तो इसे आजमाइए ।
  • IE8 InPrivate - इंटरनेट एक्स्प्लोरर में विज्ञापन रोकने का उपाय

गूगल क्रोम -_

Chrome AdBlock

वेबपेज के साथ YouTube videos आदि से भी विज्ञापन रोकने में सक्षम औजार अनेक अतिरिक्त विकल्पों के साथ ।

  • AdTwhart - फ़ायरफ़ॉक्स के AdBlock जैसा टूल क्रोम के लिए ।
  • Flashblock - फ्लैश विज्ञापनों को रोकने के लिए ऐसा ही टूल फ़ायरफ़ॉक्स में भी है ।

सफारी -_

Safari AdBlock

सफारी ब्राउजर के लिए आसान और उपयोगी एड ऑन ।

  • Facebook Cleaner - सफारी एड ऑन फेसबुक से विज्ञापन हटाने के लिए ।


ओपेरा -_

ओपेरा में विज्ञापनों को रोकना इतना आसान नहीं है. Adsweep, scripts और informaciones जैसे कुछ उपाय है पर इनका प्रयोग सीखने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ती है ।

5 comments:

  1. उपयोगी जानकारी
    रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  2. रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  3. आपके द्वारा दिया गया सॉफ्टवेर उपयोगी है ....धन्यवाद

    ReplyDelete
  4. उपयोगी जानकारी ...

    ये तरीका उस समय बहुत ही उपयोगी हो जाता है जब आप किसी स्लो(Slow) कनेक्शन (GPRS,Dial-up) को यूज करतें तो ..काफी समय बचता है ..पेज लोडिंग में ..मैं Ad-Block Plus को यूज कर रहा हूँ |

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;