ये समस्या बहुत आम है आपके कंप्यूटर में Core2Duo, i3, i5 प्रोसेसर है 1, 2 और 4 जीबी तक रैम है पर ये शुरू होता बहुत देर से है और काम भी बहुत धीमा करता है । और आपके कंप्यूटर को धीमा करने में प्रमुख कारण है स्टार्टअप प्रोग्राम्स । तो क्यूँ नहीं आप इन्हें व्यवस्थित करके अपने कंप्यूटर को तेज बना लें ।

स्टार्ट अप प्रोग्राम्स वो हैं जो आपके कंप्यूटर को शुरू करते ही चलने लगते है और ज्यादातर आपके टास्कबार में शोर्टकट आइकन के रूप में दिखाई देता है । ये ऐसा ही है जैसे आपने किसी प्रोग्राम को मिनीमाइज किया हो । यानी आपके कंप्यूटर पर एक ही समय में अनजाने में ही कई प्रोग्राम चल रहे होते हैं जिनकी आपको जरुरत भी नहीं होती । जितने ज्यादा स्टार्ट अप प्रोग्राम्स होंगे आपका कंप्यूटर उतना ही धीमा होगा ।

तो अब आप इन स्टार्ट अप प्रोग्राम्स को देखकर इनमे से चुन लीजिये की कौन से प्रोग्राम आपके लिए जरुरी हैं और बाकी को हटाकर अपने कंप्यूटर को तेज बना लीजिये ।


अपने कंप्यूटर पर स्टार्ट अप प्रोग्राम्स को देखने के लिए

स्टार्ट बटन पर क्लिक कर "RUN" विकल्प पर क्लिक कीजिये ।

अब नए खुले विंडो में msconfig टाइप या पेस्ट कीजिये

इस तरह ।
अब OK बटन पर क्लिक करें ।

System Configuration Utility का विंडो खुलेगा इसमें StartUp टैब पर क्लिक कीजिये ।



अब आपको ऊपर दिए चित्र की तरह एक सूची मिलेगी इसमें आपको प्रोग्राम का नाम स्थान और रजिस्ट्री कीज दिखाई देंगे ।
इस सूची से जिस प्रोग्राम को हटाना चाहते हैं उसे आपको अनचेक करना होगा ।

ध्यान दे : - एंटी वायरस और अन्य जरुरी प्रोग्राम को ना हटायें सिर्फ वो प्रोग्राम जिनके विषय में आपको पता हो सिर्फ उन्हें ही हटाये (जैसे Winamp Agent, Google Talk, Adobe reader Launcher आदि )।

अब Apply बटन पर क्लिक करें फिर OK बटन पर क्लिक करने पर आपको कंप्यूटर रिस्टार्ट करने के लिए पूछा जायेगा ।


इस तरह से, इसमें Restart बटन पर क्लिक करने पर आपका कंप्यूटर रिस्टार्ट होगा ।
अब आप अपने कंप्यूटर उपयोग कर सकते हैं और फर्क आपको जरुर दिखाई देगा ।


इसी प्रक्रिया का एक और सुरक्षित विकल्प है

आप Ccleaner डाउनलोड कर इंस्टाल कर लें । (डाउनलोड लिंक नाम में ही है )


अब चित्र में दिखाए अनुसार 1. Tools फिर 2. StartUp पर क्लिक करें ।
अब आपको अपने कंप्यूटर के स्टार्ट अप प्रोग्राम की सूची दिखाई देगी (3)
इसमें से जिसे आप हटाना चाहते हैं उसे चुनकर दायीं ओर Disable बटन (4) पर क्लिक कर दें ।
अपना कंप्यूटर रिस्टार्ट कर दें ।

इस प्रक्रिया में ये सुविधा है की अगर आपने गलती की और कोई जरुरी प्रोग्राम डिसेबल कर दिया तो ऊपर बताई गयी प्रक्रिया दोहराकर (3 तक ) चौथे चरण में प्रोग्राम को चुनकर Enable बटन पर क्लिक करें और कंप्यूटर रिस्टार्ट करें ।
आपका प्रोग्राम फिर से चलने लगेगा ।


ये प्रक्रिया आसान है पर फिर भी सुझाव है कि किसी कंप्यूटर के जानकार व्यक्ति को साथ रखें ताकि गलती की संभावना ना हो ।

12 comments:

  1. ये ही करते है हम
    आभार

    ReplyDelete
  2. सटीक जानकारी. पर विंडोज़ के कुछ संस्करणों में MSCONFIG आसानी नही मिलता, इसलिए इसे कहीं से भी कापी करके रख लें.

    ReplyDelete
  3. बहुत उपयोगी जानकारी...आभार!

    ReplyDelete
  4. बढ़िया जानकारी |
    हम तो इसका उपयोग अक्सर करते रहते है |

    ReplyDelete
  5. उपयोगी जानकारी

    ReplyDelete
  6. मै भी इसका उपयोग करता हू, बहुत सारे प्रोग्राम होने के कारन कंप्यूटर धीमा तो जरूर होता है लकिन बाद मै सही चलता है //जानकारी के लिए धन्यबाद

    ReplyDelete
  7. ek baar hum se baat karlo navin bhai aap bhaut mhahan ho mera no. hai 09702507821 बहुत उपयोगी प्रस्तुति bhai ji AAP KA DIWANA MUKESH KUMAR GURJAR

    ReplyDelete
  8. mera computer bahut dheema ho gaya hai mai aapke dora batye gai salah per unuse program ko remove kerdeta hun

    ReplyDelete
  9. नवीन जी नये लोगों के लिये अच्छी जानकारी आप को साधुवाद.

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर जानकारी, जानकारी देने के लिए बहुत बहुत आभार

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;