माइक्रोसॉफ्ट भी अब अपने उत्पाद मुफ्त में उपलब्ध कराने लगा है ऐसे में अगर आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस मुफ्त में उपयोग करने मिले वो भी ऑनलाइन यानि आप कही से भी किसी कंप्यूटर से भी अपनी ऑफिस फाइल को बना, एडिट और प्रिंट कर सकते हैं ।



ये हैं माइक्रोसॉफ्ट की वेब एप्प्स सुविधा जिसमें आप ऑनलाइन ऑफिस अप्लिकेशन जैसे वार्ड, एक्सेल, पॉवर पॉइंट का उपयोग बिलकुल मुफ्त कर सकते हैं । आपको जरुरत होगी तो बस एक Microsoft Live (Hotmail) मेल अकाउंट की और इंटरनेट कनेक्शन की ।

आपको कर्ण इतना है की माइक्रोसॉफ्ट वेब एप्प्स की वेबसाइट

http://office.microsoft.com/web-apps/

पर जाएँ और फिर Get Started Free बटन पर क्लिक करें ।

आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहाँ आपको Skydrive अकाउंट में लोगिन करने कहा जायगे यहाँ आपको Microsoft Live मेल आईडी पासवर्ड की जरुरत होगी अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो यहाँ आपको नया अकाउंट बनाने का भी विकल्प मिल जाएगा ।


लोगिन करने के बाद आप वेब एप्प्स पेज पर पहुचेंगे यहाँ आपको कुछ आइकन्स दिखाई देंगे


कुछ इस तरह । ये अलग आइकन आपको अलग ऑफिस अप्लिकेशन उपयोग करने की सुविधा देंगे ।

अब आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का उपयोग मुफ्त और ऑनलाइन कर सकते हैं, जब चाहे जहाँ से भी चाहें ।


अब आइये इसका एक विडियो भी देख लें -




------------------------------------------------------------------------

9 comments:

  1. बहुत अच्छा टूल है, हम बहुत दिनों से उपयोग में ला रहे हैं।

    ReplyDelete
  2. बहुत बढ़िया और काम की जानकारी|
    Gyan Darpan
    ..

    ReplyDelete
  3. गूगल की देखा देखी हाटमेल न यह काफी पहले शुरू कर दिया था

    ReplyDelete
  4. sir namskar kya hindi font uplabdh hoge

    ReplyDelete
  5. sir namskar kya hindi font uplabdh hoge

    ReplyDelete
  6. विंडोज सर्वर २००३ पर हिंदी यूनिकोड में टाइप करने के लिए सहायता करे/

    ReplyDelete
  7. अंद्रोइड फोन पर यूनिकोड फॉण्ट दिखाई नहीं देते समाधान क्या है ?

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;