अभी कुछ ही दिनों पहले एक वेबसाइट के विषय में बताया गया था जहाँ से आप कंप्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान हिंदी में प्राप्त कर सकते हैं, इसी साईट में एक नया विडियो भी है जिसमें आपको हिंदी में सिखाया गया है की अपने कंप्यूटर में विंडोज एक्सपी कैसे इंस्टाल करें ।

इस विडियो में थोड़ी कमियाँ भी है जैसे इसमें ये नहीं बताया गया है कि अपने कंप्यूटर को सीडी से कैसे बूट कराएँ और इसमें बिलकुल नए कंप्यूटर या नए हार्ड डिस्क पर विंडोज एक्सपी इंस्टाल करना सिखाया गया है पुराने कंप्यूटर में विंडोज एक्सपी को फॉर्मेट कर नया इंस्टालेशन करने में थोड़ी दुविधा हो सकती है । कंप्यूटर सीखो के मयंक मालिक जी को इनके विषय में अवगत करा दिया गया है उम्मीद है वो जल्दी ही एक नया विडियो भी लेकर आयेंगे जिसमे और बेहतर तरीके से जानकारी होगी ।

फिर भी मयंक मालिक जी का ये प्रयास सराहनीय है और इससे आपको विंडोज एक्सपी इंस्टालेशन करने में बहुत मदद मिलेगी ।


विंडोज एक्सपी इंस्टाल करना सीखने यहाँ क्लिक करें

2 comments:

  1. मेरे पास asus P5N73 - AM का मदर बोर्ड हैं मुझे बीएसएनएल का brodband कनेक्ट करना हैं लेकिन विंडो XP के लिए इसका LAN ड्राईवर नहीं मिल रहा है मेरी सहायता करे ...

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;