फ़ायरफ़ॉक्स एक बेहतरीन ब्राउजर है और इसमें ऐसी कई खूबियाँ है जो इसे औरो से बेहतर साबित करती है ।
ऐसा ही एक उपाय है फ़ायरफ़ॉक्स का बैकअप् लेकर इसे सुरक्षित रखना ।
फायर फ़ॉक्स में आप सिर्फ बुकमार्क्स का ही बैकअप् ले सकते है या फिर पूरे फायरफ़ॉक्स प्रोफाइल का जिसमें शामिल है सभी इंस्टाल्ड एड ऑन, सभी पासवर्ड्स और सभी बुकमार्क्स ।

अगर आप सिर्फ फ़ायरफ़ॉक्स के बुकमार्क्स का ही बैकअप लेना चाहते हैं तो
मेनू बार में Bookmarks पर क्लिक करें ।

फिर Organize Bookmarks पर क्लिक करें (इस विकल्प तक सीधे Ctrl+Shift+B कीज दबाकर भी पहुंचा जा सकता है )

एक नयी विंडो खुलेगी इसके मेनू बार में Import And Export विकल्प पर क्लिक करें फिर Export विकल्प चुन लें ।

फ़ायरफ़ॉक्स बुकमार्क्स की एक बैकअप फाइल बनेगी इसे अपने इच्छित स्थान पर सेव कर दें ।

इसी तरह बुकमार्क्स को नए फ़ायरफ़ॉक्स में उपयोग करने के लिए Organize Bookmark > Import And Export >Restore पर जाकर Choose File विकल्प चुने अब अपनी सुरक्षित की गयी फाइल को ओपन करें ।
आपसे एक सुरक्षा प्रश्न पुछा जायेगा जिसमें वर्तमान बुकमार्क्स की जगह आपकी चुनी फाइल के बुकमार्क का प्रयोग करने पूछा जायेगा .

आपकी सहमति के बाद आपके बुकमार्क्स आपको वापस मिल जायेंगे ।


प्रोफाइल बैकअप - (फ़ायरफ़ॉक्स 3.6 एवं अधिक के लिए )

अगर आप पूरे प्रोफाइल जिसमें सभी एड ऑन उनकी सेटिंग्स, सभी बुकमार्क्स और सेव किये पासवर्ड शामिल है का बैकअप लेना चाहते है तो
मेनू बार में Help फिर Troubleshooting Information पर क्लिक करें



इस तरह की एक नयी विंडो खुलेगी, इसमें चित्र में दिखाए अनुसार Open Containig Folder बटन पर क्लिक करें ।

अब फयरफोक्स प्रोफाइल की एक्स्प्लोरर विंडो खुलेगी अब फ़ायरफ़ॉक्स को बंद कर दें
अब खुले विंडो में एक लेवल ऊपर जाएँ ।

आपको एक फोल्डर मिलेगा xxxxxxxx.default इस तरह के नाम का इसे कॉपी कर जहाँ आप बैकअप रखना चाहते हैं वहां पेस्ट कर दें (ध्यान रखें की फ़ायरफ़ॉक्स बंद हो )

अब जिस नए फायरफ़ॉक्स में आप अपना पुराना प्रोफाइल उपयोग करना चाहते है उसमें प्रोफाइल फोल्डर तक जाएँ फ़ायरफ़ॉक्स बंद करें और वहां पर प्रोफाइल फोल्डर को हटाकर अपना सुरक्षित रखा प्रोफाइल फोल्डर पेस्ट कर दें ।

अब आप अपना पुराना फायर फ़ॉक्स सभी सेटिंग्स के साथ वापस पा लेंगे ।

इस विषय में अधिक जानकारी अंग्रेजी में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें


इस लेख में सुधार की संभावना है और रहेगी ।

6 comments:

  1. श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई ।

    अच्छी जानकारी है .... धन्यवाद

    कृपया एक बार पढ़कर टिपण्णी अवश्य दे
    (आकाश से उत्पन्न किया जा सकता है गेहू ?!!)
    http://oshotheone.blogspot.com/

    ReplyDelete
  2. Thanks for sharing this link. I am follower of great Osho. you did a nice job

    ReplyDelete
  3. अच्छी जानकारी है दोस्त ...

    जोगेन्द्र सिंह ( मेरी लेखनी.. मेरे विचार.. )

    ReplyDelete
  4. धन्यवाद ,नवीन भाई , २८ अगस्त की टिप्पणी मे मैने आपसे यही जानकारी चाही थी । पुन:धन्यवाद ।

    (आपके ब्लाग में काम की जानकारी भरी हुई है । आपसे एक जान्कारी चाहिये,मैं फ़ायरफ़ाक्स का उपयोग करता हूँ ।मेरे बहुत सारे पासवर्ड फ़ायरफ़ाक्स मे सेव हैं ।मै इसे रिइंस्टाल करना चाहता हूँ ।मै अपने सेव्ड पासवर्ड को कैसे बचा सकता हूँ ।
    28 August 2010 21:49)

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;