ब्लॉग के लिए एक अहम हिस्सा है ब्लॉग के Follower इसके द्वारा आपके ब्लॉग के अपडेट अन्य लोगों तक पहुचाते है या इस सुविधा के द्वारा आप किसी ब्लॉग कि जानकारिय प्राप्त करते हैं पर कभी कभी हमें या तो ब्लॉग के Follower हटाने कि जरुरत होती है या फिर हम किसी ब्लॉग को Follow कर रहे है उससे हटने की ।

यहाँ पर एक कोशिश है आपको इसके बारे में जितना मुझे पता है आपके साथ बांटने की ।

1. अपने ब्लॉग के Follower कैसे हटायें

इसके लिए सबसे पहले अपने ब्लोगर अकाउंट में लोगिन करें ।



अब dashboard पर चित्र में दिखाए अनुसार Follower पर क्लिक करें ।

इस पर क्लिक करते ही आपको अपने Follower की सूची दिखाई देगी

जिस Follower को आप हटाना चाहते हैं उस पर क्लिक करें

चित्र जैसी एक विंडो खुलेगी इसमें Block This User पर क्लिक करें
आपसे इस कार्य के लिए सहमति के लिए पूछा जायेगा पर Yes क्लिक करें ।

अब ये Follower आपकी सूची में नहीं होगा ।
इसके बाद भी अगर आपका ब्लॉग सार्वजनिक है तो अन्य सेवाओ के द्वारा भी ये Follower आपके ब्लॉग के लेख प्राप्त कर सकता है ।


2. ब्लॉग को Follow करना बंद करें

अगर आप किसी ब्लॉग को Follow करना बंद करना चाहते हैं तो उस ब्लॉग के Follower विजेट में Sign In करें


अब ऊपर दिए चित्र के अनुसार Options पर क्लिक करें फिर Site Settings पर क्लिक करें

एक नयी पॉप अप् विंडो खुलेगी कुछ इस तरह



अब Stop Following This Site पर क्लिक करें एक आप्शन आएगा (Stop Following) जिसमे आपके इस कार्य के लिए सहमति मांगी जाएगी इस पर क्लिक करते ही आप उस ब्लॉग के सूची में दिखाई नहीं देंगे और उस ब्लॉग के अपडेट आप तक नहीं पहुचेंगे ।

इस लेख में सुधार कि सम्भावना है और रहेगी आपके सुझाव उपयोगी हो सकते हैं

धन्यवाद फिरदौस जी का


save

6 comments:

  1. नवीन, आप ब्लोगरों के लिए मार्गदर्शक बन गए हैं. (तकनीक के मामले में)
    बहुत अच्छी जानकारी है...
    इसे जारी रखिएगा...
    शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  2. वैसे इस जानकारी की ज़रुरत तो समझ में नहीं आ रही थी नवीन भैया!!!

    वेल! जानकारी बेहतर है... धन्यवाद!!


    "रामकृष्ण"

    ReplyDelete
  3. बेहतर जानकारी है... धन्यवाद!!

    ReplyDelete
  4. जानकारी के लिये आभार! आपसे बहुत मार्गदर्शन मिलता है!

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;