आपके कंप्यूटर को सिर्फ वायरस से ही खतरा नहीं है Spyware और Malware भी नुकसानदेह होते हैं आपके कंप्यूटर के लिए ।
ये आपके कंप्यूटर पर एंटी वायरस प्रोग्राम को चलने से रोक सकते हैं, आपकी जरुरी सूचनाएं किसी अन्य को भेज सकते हैं ।
आपके मुख्य फोल्डर कि जगह पर .exe के रूप में प्रतिरूप फोल्डर बनाकर आपके फोल्डर तक आपकी पहुँच रोक सकते हैं ।
आपके होम पेज को बदल सकते हैं, और आपके पेन ड्राइव से अन्य कंप्यूटर में भी फैलते है ।

इन सबसे बचाने वाले सबसे उपयोगी औज़ार का नया संस्करण SUPERAntiSpyware 4.36.1006 Final
एक मुफ्त टूल जो आपके कंप्यूटर से सभी Spyware और Malware को हटा देगा । एक जरुरी औजार आपके कंप्यूटर के लिए ।

सिर्फ 7 एमबी आकार में ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें


इसे इन्स्टाल कर लें संभव हो तो उसी समय अपडेट कर लें अपडेट इसलिए जरुरी है कि नए Spyware, malware कि जानकारी भी इसमें आ जाएगी और ये उसे हटाने में सक्षम होगा
फिर प्रोग्राम शुरू करें और Scan Your Computer पर क्लिक करें
अन नयी विंडो में Scan location पूछा जायेगा इसमें अपने कंप्यूटर के सभी ड्राइव को चुन लें
अब दायीं ओर Perform Complete Scan विकल्प को चुनें Next पर क्लिक करें
अब ये आपके कंप्यूटर को स्केन करेगा Spyware, malware मिलने पर आपके कंप्यूटर को रिस्टार्ट करने पूछा जायेगा
रिस्टार्ट करें अब आपका कंप्यूटर सुरक्षित है


4 comments:

  1. बेहद उपयोगी औज़ार है, लेकिन इसे इस्तेमाल कैसे करते हैं...?

    ReplyDelete
  2. बिलकुल एंटी वायरस की ही तरह . इंस्टाल कीजिये और अपने कंप्यूटर को स्केन कीजिये

    ReplyDelete
  3. बढ़िया जानकारी...बढ़िया औज़ार

    ReplyDelete
  4. आपसे पूरण रूप से सहमत हूँ
    ऐसे ही लिखते रहिये

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;