आपको बहुत बहुत बधाई और धन्यवाद हिंदी टेक ब्लॉग के 500 वे पोस्ट के लिए ।
काफी कम समय में आपके प्रोत्साहन और सहयोग से ये संभव हो सका है ।

ये शायद अवार्ड मिलने के बाद के भाषण जैसा लगे पर
ये टिप्स हिंदी के बाद दूसरा सर्वाधिक फालोवर्स वाला तकनीकी ब्लॉग है । और आपके प्रोत्साहन के कारण अपने प्रारंभ से ही नियमित बना हुआ है ।

अब सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवालों का जवाब दे दूँ ।

इस ब्लॉग से मुझे क्या लाभ है ?
कुछ भी नहीं हर काम सिर्फ फायदे के लिए नहीं होता ।

क्या मैं बहुत बड़ा तकनीकी जानकार हूँ ?
नहीं । मैं थोडा जिज्ञासु हूँ जिसकी तकनीक में काफी दिलचस्पी है और इसी के चलते थोड़े प्रयोग और ये ब्लॉग रुचिकर लगता है ।

और एक सबसे जरुरी बात इस ब्लॉग पर जो भी सामग्री उपलब्ध है उसे मैंने नहीं बनाया मैं सिर्फ इन्हें आपके लिए ढूंढकर लाता हूँ । अगर इसमें से कोई भी आपके लिए उपयोगी होती है तो तारीफ के हकदार वो हैं जिन्होंने इसे बनाया है और जयादातर को हमारे उपयोग के लिए मुफ्त रखा हैं ।


एक बार फिर आप सभी पाठको का बहुत बहुत धन्यवाद

21 comments:

  1. बहुत बहुत बधाई

    ReplyDelete
  2. bahut bahut aapko badhayi , naween ji , aap isi tarah hum logon ke liye nayi nayi jaankaariyan dete rahe . dhanyawaad.
    हिन्दीकुंज

    ReplyDelete
  3. आपको बहुत-बहुत बधाई

    बी एस पाबला

    ReplyDelete
  4. बहुत बहुत बधाई एवं अनेक शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  5. बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ
    आपको कुछ फ़ायदा हो न हो हमे तो आपके ब्लाग से बहुत फ़ायदा होता है इसी तरह लिखते रहिये धन्यवाद.

    ReplyDelete
  6. आपको बहुत बहुत बधाई :)

    ReplyDelete
  7. बहुत ही उपयोगी ब्लॉग है आपका । श्रम करते हैं आप इस ब्लॉग पर !
    बधाई !

    ReplyDelete
  8. waah!500 posts!
    bahut bahut badhaayee.aise hi aage badhte raheeye.aap ka yah blog kafi upyogi hai.

    ReplyDelete
  9. आपका यह प्रयास अति उत्तम है.आप सत्य ही अवार्ड के हकदार है.हिन्दी भाषा का दिव्य ध्वज आप जैसे महानुभाव ही उच्च शिखर पर
    लहरायेगें. आपके इस शुभ कर्म को कोटि कोटि नमन !

    ReplyDelete
  10. आप को बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  11. बधाइयां जी लख लख बधाइयां

    ReplyDelete
  12. इसी तरह आप लगे रहो,
    आपको मेरी तरफ से भी बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  13. बधाई एवं शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  14. जनाब आप बाकई बधाई के पात्र है
    आपको ढेर सारी शुभकामनाएं

    मुझे अपना ब्लाग डिजाइन करना है । अपनी ग्राफिक्स को ब्लाक पर लगाना हैै पर मुझे नहीं आ रहा है । मुझे प्रोग्रामिंग नहीं आती पर ग्राफिक्स थोडा कर लेता हूॅं

    ReplyDelete
  15. भाई मेरे ..थोड़ा विलम्ब हो गया..मेरी तरफ से भी बधाई ले लीजिए..दोस्त..! अनगिन-अशेष शुभकामनायें..!

    ReplyDelete
  16. आप सभी का हार्दिक धन्यवाद

    ReplyDelete
  17. नवीन जी आप को बहुत बधाई ....
    आप के हिंदी ब्लॉग को देख कर मुझे काफी अच्छा लगा ..
    मै भी टेलिकॉम पर एक ब्लॉग चलता हु - http://teleguru.in
    कई बार इसके हिंदी संस्करण के बारे में विचार किया पर हिम्मत नहीं जुटा सका...
    मुझे यहाँ कहते हुए ख़ुशी हो रही है की आपके ब्लॉग को देखने के बाद शायद मै हिम्मत कर सकू...
    मेरी चिंता सर्च इंजिन इत्यादि की लेकर थी ...पर शायद अपने मातृभाषा में अपने विचार देना जादा श्रेष्ट होगा..
    धन्यवाद

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;