सबसे बढ़िया डेस्कटॉप शेयरिंग प्रोग्राम हो गया है अब और भी बेहतर अपने नए संस्करण TeamViewer 6.0 Build 10124 Final में ।
इस मुफ्त प्रोग्राम में डेस्कटॉप शेयरिंग, फाइल ट्रान्सफर, ऑडियो विडियो चैट जैसे सुविधाएँ तो है ही अब इसमें कुछ और नए विकल्प भी जोड़े गए हैं जो इसे और उपयोगी बनाते हैं ।



आपके कंप्यूटर पर लगभग हर तरह की ऑडियो विडियो फाइल को चलाने के लिए एक ही औजार का नया संस्करण नया K-Lite Codec Pack 6.8.0 Full
इस प्रोग्राम को इंस्टाल कने के बाद आप कोई भी मल्टीमीडिया फाइल हो आप उसे अपने कंप्यूटर पर देख सुन सकते हैं बिना अन्य कोई सॉफ्टवेयर इंस्टाल किये हुए ।


गणित के सूत्रों और समस्याओं को हल करने और भौतिकी तथा रस्सायन के सूत्रों को हल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने एक सॉफ्टवेयर विकसित किया था Microsoft Math जिसके उपयोग के लिए इसे खरीदना पड़ता था पर अब माइक्रोसॉफ्ट ने इसे और बेहतर कर इसका नया संस्करण जारी किया है Microsoft Mathematics 4.0 जो कि बिलकुल मुफ्त है ।


सॉफ्टवेयर तो बहुत हो गए अब कुछ हार्डवेयर की भी बातें कर ली जाएँ ।
आप जो ऊपर चित्र में देख रहे हैं वो है Internal Card Reader एक उपयोगी हार्डवेयर एक कार्ड रीडर जो आपको बार बार ख़राब हो जाने वाले सस्ते कार्ड रीडर से निजात दिला सकते है ।


नए साल से गूगल टॉक जो Gtalk के नाम से भी जाना जाता है और भी बेहतर हुआ है .
एक ऐसा सॉफ्टवेयर जिसमें आप एसएमएस और फाइल्स भेज सकते हैं फ़ोन कॉल और कंप्यूटर से कंप्यूटर कॉल कर सकते है इसमें कुछ और नयी सुविधाएँ जोड़ दी गयी है और कुछ को बेहतर बनाया गया है ।

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;