एक छोटा और आसान टूल जिससे आप अपने पेन ड्राइव से भी अपने कंप्यूटर पर विंडोज 7 इंस्टाल कर पायेंगे ।
ये विशेषकर नए छोटे आईडिया पैड लैपटॉप जिनमे सीडी ड्राइव नहीं होती है उनमे और अगर आपके कंप्यूटर में डीवीडी ड्राइव न हो या काम नहीं कर रही हो तो नया विंडोज सेवन इंस्टाल करने में बेहद उपयोगी है ।

अब किसी ऐसे कंप्यूटर में जिसमे डीवीडी ड्राइव लगी हो इस टूल को डाउनलोड कर इंस्टाल करें ।

अब विंडोज सेवन की डीवीडी ड्राइव में लगायें और वो पेन ड्राइव भी जिसमे आप विंडोज 7 रखना चाहते हैं (ध्यान रखें की पेन ड्राइव 4 जीबी या इससे ज्यादा क्षमता की हो क्यूंकि विंडोज 7 की फाइल्स 2 जीबी से अधिक ही होती हैं ) फिर इस टूल को शुरू करें

ऊपर दिए चित्र के अनुसार Select Files बटन पर क्लिक करें ।

अब अपने डीवीडी ड्राइव जिसमे विंडोज सेवन की डीवीडी लगी है उसे चुन लें ।


कुछ इस तरह से आपके कंप्यूटर पर ड्राइव का नाम अलग हो सकता है ।

अब आपसे वो पेन ड्राइव चुनने पूछा जायेगा

इस तरह से इसमें अपनी ड्राइव चुन लें अब Next बटन पर क्लिक करें ।
आपके कंप्यूटर और विंडोज 7 वर्जन के अनुसार प्रक्रिया थोड़ी अलग हो सकती है पर आम तौर पर जैसा ऊपर बताया गया है उसी तरह होगी ।
आपका बूटेबल विंडोज 7 पेन ड्राइव में तैयार है अब आप कंप्यूटर को यूएसबी ड्राइव से बूट करके विंडोज सेवन इंस्टाल कर सकते हैं ।

ध्यान रखें इस टूल के उपयोग के लिए आपके कंप्यूटर में Microsoft .NET Framework 4 इंस्टाल होना चाहिए ।


इस मुफ्त औजार का आकार है सिर्फ 89 केबी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

9 comments:

  1. क्या यह टूल एक्सपी का बूट एबल पेन ड्राइव में बना सकता हैं ?

    ReplyDelete
  2. @रतन सिंह शेखावत जी

    नहीं ये सिर्फ विंडोज 7 के लिए ही है .

    ReplyDelete
  3. क्या एक्सपी का बूट एबल पेन ड्राइव में बन सकता हैं ?

    ReplyDelete
  4. विंडोज़ 7 को डीवीडी में बूटेबल बनाने का उपाय भी तो बताइये नवीन भाई साथ ही विंडोज़ एक्सपी का बूटेबल पेन ड्राइव बनाना भी सिखाइये

    ReplyDelete
  5. @ उदय प्रताप जी एवं अतुल्य जी
    विंडोज़ एक्सपी का बूटेबल पेन ड्राइव बनाने के कई तरीके है पर उनकी प्रक्रिया थोड़ी मुश्किल है मैं कोई आसान उपाय ढूंढ रहा हूँ मिलते ही पोस्ट करूँगा . बूटेबल सीडी डीवीडी बनाने का उपाय जल्दी ही एक पोस्ट में देने जा रहा हूँ .

    ReplyDelete
  6. विंडोज़ एक्सपी का बूटेबल पेन ड्राइव बनाना भी सिखाइये / agar ho sake to muje mail kar den rameshbohra_12@yahoo.com thankssss....

    ReplyDelete
  7. अगर आप पेन ड्राइव से विंडोज एक्सपी इंस्टाल करना चाहते हैं तो
    http://www.hindi2tech.com/2010/10/blog-post_15.html
    ये लिंक देख लीजिये

    ReplyDelete
  8. kya hume pen drive se OS install karne ke liye BIOS me 1st boot cd ke yaha USB select karna hoga

    ReplyDelete
  9. Plz kya aap bata sakte hai ki i book mini 7 me sotware kai instal karenge our wo kaise

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;