जीमेल की छोटी पर उपयोगी नयी सुविधा



जीमेल पर अगर आप क्षेत्रीय  भाषाओ और हिंदी में ज्यादा काम करते है तो आपके लिए जीमेल अब थोडा और बेहतर हो गया है .



अगर आपने अपने जीमेल में हिंदी शुरू नहीं की है तो जीमेल में Settings आइकन पर क्लिक कर  Setting >> Language >>Enable Input Tools पर जाकर इसे शुरू कर सकते हैं .
और फिर यहीं Edit Tools लिंक पर क्लिक कर हिंदी या अन्य किसी भाषा में  transliteration सुविधा शुरू कर सकते हैं .

पहले transliteration की सुविधा का उपयोग करने के लिए  ईमेल कम्पोज करते हुए हर बार अ  बटन पर क्लिक करके हिंदी में टाइप करना होता था .

पर अब गूगल ने ये बटन सिर्फ इमेल कम्पोज बॉक्स से हटाकर पूरे इमेल के लिए लगा दिया है .
जैसा के आप चित्र में देख ही सकते हैं ये अलग से मुख्य टूल बार में दिखाई दे रहा है .
बस एक बार इसे क्लिक कीजिये और हर इमेल में हिंदी टाइप करना शुरू कर सकते हैं .


अब आते है इस सुविधा की सबसे अच्छी बात पर आपने एक बार बटन पर क्लिक कर  transliteration शुरू कर दिया तो फिर जीमेल चैट में भी बिना किसी एड ऑन या किसी अन्य सॉफ्टवेयर की मदद के सीधे हिंदी में ही टाइप कर सकते हैं . 


और अंग्रेजी में टाइप करना हो तो बस एक क्लिक से इस सुविधा  को बंद कर अंग्रेजी को शुरू कर सकते हैं .
तो जाइये अपने जीमेल अकाउंट पर इस नयी सुविधा को जांचने के लिए .





7 comments:

  1. बहुत ही अच्छी सुविधा दी है ।

    ReplyDelete
  2. Bohat bohat shukriya..
    www.kuchkhaskhabar.blogspot.in

    ReplyDelete
  3. Awesome Post Thanks Because Mostly person Use Gmil ID
    www.sdwallpic.com

    ReplyDelete
  4. धन्यवाद बताने के लिए.
    कई बार हम बहुत सी चीजों को देखते हैं पर समझ नहीं पाते हैं. (जल्दबाजी के कारण)
    ध्यान दिलाने के लिए धन्यवाद

    ReplyDelete