फेसबुक दे रहा है मुफ्त में 50 रुपये

जी हाँ अब आप फेसबुक के नए अकाउंट के साथ 50 रुपये का मुफ्त टॉकटाइम भी पा सकते हैं।
बस अगर आप ये नया अकाउंट अपने मोबाइल फ़ोन के जरिये बनाये तो ....



थोड़े में ही ये बात बता दूँ की फेसबुक नए अकाउंट के लिए 50 रुँपये टॉक टाइम देने की नयी सुविधा लेकर आया है
इसके लिए अपने मोबाइल फोन से
 http://m.facebook.com/tt
पर जाइये और  आने मोबाइल नंबर की मदद से एक नया अकाउंट  बना लीजिये
इस प्रक्रिया में आपको इमेल की जानकारी देने की जरुरत नहीं होगी .

आप बस ये नया अकाउंट बनाइये और 3 दिन का इन्तजार कीजिये आपके मोबाइल पर आपको 50 रुपये का बैलेंस मिल जाएगा .


अब ये आपके मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर  और  फेसबुक पर निर्भर करता है की वो आपको इस लायक समझते हैं या नहीं पर मुझे तो टाटा डोकोमो में 2 दिन में बैलेंस मिल गया उम्मीद है ये जानकारी आपके भी काम आ जाये .



8 comments:

  1. नवीन जी मैँ तो फेसबुक खाता बना लिया अब तो ये देखना हैँ की आपकी बात मेँ कितना दम हैँ

    ReplyDelete
  2. आपका ब्लॉग ''इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड '' सामूहिक ब्लॉग पर भी अपडेट होता है.और आपकी हर नयी पोस्ट यहाँ अपडेट्स के जरिये नज़र आती है.हमारा उद्देश्य हिंदी ब्लोग्स का प्रमोशन करना.और इंडियन ब्लोगर्स का एक समूह बनाना है.ताकि हम सभी मिलकर एक दुसरे के सहयोग से हिंदी ब्लॉग जगत का नाम रोशन कर सकें.आपसे भी निवेदन है की आप भी यहाँ आयें.और आज ही इसे ज्वाइन कर लें.और इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड के सदस्य बन जाएँ.

    इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड

    ReplyDelete
  3. आपका ब्लॉग मुझे पसंद आया

    ReplyDelete
  4. anyone help me mere pc me mene IDM ko feke id se rajister kia jiske karan ab koi bhi IDM ver.nahi chal raha .please help me.

    ReplyDelete