नया Foxit Reader



पीडीऍफ़ रीडर की जरुरत तो लगभग हर कंप्यूटर में ही होती हैं और हममें से ज्यादातर एडॉब रीडर का ही उपयोग करते हैं पर एडॉब रीडर का एक बेहतर विकल्प है Foxit Reader, इसी का नया संस्करण अब उपलब्ध है Foxit Reader 5.3.1.0606

एडॉब रीडर से ज्यादा सुविधाएँ हैं इस टूल में पर उससे कहीं कम आकार में इसलिए कहीं ज्यादा तेज है ।
और सुविधाएँ कहीं ज्यादा पर उतना ही सुरक्षित ।


इस टूल को अपनों जरूरत के अनुसार Customize करने के जितने विकल्प है उतने किसी और टूल में नहीं है ।


सिर्फ 14 एमबी आकार का उपयोगी मुफ्त औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

दूसरी अतिरिक्त सीधी लिंक यहाँ है । 


  

6 comments: