नया Mozilla Firefox 5



सबसे अच्छे इंटरनेट ब्राउजर्स में से एक और दुनिया भर में उपयोग किये जाने में दुसरे क्रम के ब्राउजर फ़ायरफ़ॉक्स का नया उन्नत संस्करण Mozilla Firefox 5.0 Final

इस नए संस्करण में आप CSS animations, HTML5, XHR, MathML, SMIL का बेहतर अनुभव ले पायेंगे । साथ ही इसके सर्च इंजन बार को थोडा बड़ा और आकर्षक बनाया गया है । इसमें Web apps, Add-On Selector जैसी नयी सुविधा भी है जो इसे नयी पीढ़ी का ब्राउजर बनाते हैं ।

इसके साथ ये समस्या है कि इसमें पुराने वर्जन कि एड ऑन काम नहीं करते पर अगर आप बिना एड ऑन के ब्राउजर उपयोग करते है तो शायद से सबसे अच्छा विकल्प है ।


इस मुफ्त ब्राउजर का आकार है 13 एमबी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करे

दूसरी सीधी डाउनलोड लिंक यहाँ है




3 comments:

  1. अभी देखता हूँ

    ReplyDelete
  2. इसमें idm काम नहीं करता शायद|||

    ReplyDelete