अब हिंदी में लिखिए बुकमार्क के जरिये



गूगल आप तक हिंदी में लिखने के ज्यादा से ज्यादा से विकल्प उपलब्ध करा रहा हैं ऐसा ही विकल्प जिसमें आप बिना किसी वेबसाइट या सॉफ्टवेयर के भी इंटरनेट ब्राउजर में हिंदी में टाइप कर सकते हैं सिर्फ एक बुकमार्क के जरिये ।

इस बुकमार्क के जरिये आप इंटरनेट ब्राउजर के किसी विंडो या चैट बॉक्स में भी हिंदी में लिख पायेंगे चाहे आप किसी भी इंटरनेट ब्राउजर का उपयोग कर रहें हो ।

इसके बारें में अंग्रेजी में विस्तार से जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


यहाँ पर दो प्रमुख इंटरनेट ब्राउजर Internet Explorer और Mozilla Firefox पर इसे उपयोग करने की विधि बताने की कोशिश की जा रही है ।

आप इस बुकमार्क का दो तरह से उपयोग कर सकते हैं एक तो इसे अपने ब्राउजर पर बुकमार्क करके और दूसरा सीधे बुकमार्क का पता ब्राउजर के एड्रेस बार में पेस्ट करके ।

1 - Internet Explorer

अगर आप इंटरनेट एक्स्प्लोरर का उपयोग कर रहे हैं तो

इस लिंक पर राईट क्लिक करें

फिर "Add to Favorites". पर क्लिक करें

अब एक नयी विंडो खुलेगी कुछ इस तरह

Selecting Links folder for bookmarklet


यहाँ "Add" बटन पर क्लिक करें ।
अब आपके Link बार और Favorites मेनू में [अ Type in Hindi] का विकल्प दिखाई देगा अब आप जिस वेबपेज पर हिंदी में लिखना चाहते हैं Link बार और Favorites मेनू में जाकर इस पर क्लिक करें थोड़ी देर में आपको चैट बॉक्स या टाइप बॉक्स में का निशान दिखाई देगा इसका मतलब आप हिंदी में लिखने को तैयार है अब आप अंग्रेजी लिखकर हिंदी प्राप्त कर सकते हैं ।

दूसरा तरीका है कि आप जिस वेबपेज पर हिंदी लिखना चाहते है उसके एड्रेस बार में

javascript:(t13nb=window.t13nb||function(l){var%20t=t13nb,d=document,o=d.body,c="createElement",a="appendChild",w="clientWidth",i=d[c]("span"),s=i.style,x=o[a](d[c]("script"));if(o){if(!t.l){t.l=x.id="t13ns";o[a](i).id="t13n";i.innerHTML="Loading%20Transliteration";s.cssText="z-index:99;font-size:18px;background:#FFF1A8;top:0";s.position=d.all?"absolute":"fixed";s.left=((o[w]-i[w])/2)+"px";x.src="http://t13n.googlecode.com/svn/trunk/blet/rt13n.js?l="+l}}else%20setTimeout(t,500)})('hi')

ये कोड पेस्ट कर दें थोड़ी देर में आप हिंदी टाइप कर पायेंगे ।


---------------------------------------------------------------------------------------

2 - Mozilla Firefox

फायर फ़ॉक्स में

इस लिंक पर राईट क्लिक करें


फिर "Bookmark This Link" विकल्प पर क्लिक करें अब एक नयी विंडो खुलेगी

Choosing Bookmarks toolbar in Firefox


इस तरह से, यहाँ "Done" बटन पर क्लिक करें ।
अब आप Bookmark टूलबार या मेनू बार में Bookmark टैब पर क्लिक कर [अ Type in Hindi] पर क्लिक करके किसी भी वेबपेज पर हिंदी में टाइप कर पायेंगे ।

दूसरे तरीके में आप एड्रेस बार में सीधे ही

javascript:(t13nb=window.t13nb||function(l){var%20t=t13nb,d=document,o=d.body,c="createElement",a="appendChild",w="clientWidth",i=d[c]("span"),s=i.style,x=o[a](d[c]("script"));if(o){if(!t.l){t.l=x.id="t13ns";o[a](i).id="t13n";i.innerHTML="Loading%20Transliteration";s.cssText="z-index:99;font-size:18px;background:#FFF1A8;top:0";s.position=d.all?"absolute":"fixed";s.left=((o[w]-i[w])/2)+"px";x.src="http://t13n.googlecode.com/svn/trunk/blet/rt13n.js?l="+l}}else%20setTimeout(t,500)})('hi')

ये कोड पेस्ट कर हिंदी टाइप कर सकते हैं ।


-------------------------------------------------------------------------------------------


उम्मीद है हिंदी टाइपिंग अब आपके लिए थोड़ी और आसान हो जाएगी



6 comments:

  1. चलिए आजमाकर देखते है जानकारी के लिए धन्यबाद |

    ReplyDelete
  2. नवीन जी बहुत ही अच्छी जानकारी. अगर आप यह जानकारी नहीं देते तो शायद मै गुफ्तगू करने से महरूम रह जाता. बहुत-बहुत धन्यवाद.

    ReplyDelete
  3. बहुत ही अच्छी जानकारी

    ReplyDelete