
ये हजारवीं पोस्ट है हिंदी टेक ब्लॉग की ।
आज 1000 वीं पोस्ट पर आपस की बात मेरे आपके और हमारे इस ब्लॉग के बारे में ।
आपके इस ब्लॉग को लगभग 2 साल होने जा रहें है और इन दो सालों में 108724 पाठक आये और 495048 पृष्ठ पढ़े गए, इस ब्लॉग से 342 फालोवर्स और 270 फीड बर्नर पाठक भी जुड़े हुए हैं ।
ये आंकड़े नहीं है जब भी किसी कारणवश ब्लोगिंग में खुद को थोडा मुश्किल में पाया है ये सभी साथ खड़े होकर हिम्मत बढ़ाते दिखाई दिए ।
अपने एक दोस्त तुषार नामदेव के लिए कुछ लिंक उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गयी इस कोशिश में आप सभी का बहुत सहयोग मिला विशेषकर फिरदौस खान जी, राजीव तनेजा जी, रूपचंद शास्त्री जी, श्रीश पाठक प्रखर जी, और ललित शर्मा जी का । इन्होने शुरू से हौसला बढाया और अभी तक अपना स्नेह बनाये हुए हैं ।
अब कुछ सवाल जो अकसर पूछे जाते हैं पर उनका जवाब नहीं दे पाया आज कोशिश करता हूँ की अपनी बात आप तक पहुंचा सकूँ ।
इस ब्लॉग से मुझे क्या लाभ है ?
ये ब्लॉग मैंने किसी फायदे के लिए नहीं बनाया अपने दोस्त के लिए शुरू किया ये ब्लॉग मैंने कुन्नु सिंह और अंकुरगुप्ता के हिंदी तकनीकी ब्लॉग से प्रभावित होकर शुरू किया था । नयी तकनीक और सॉफ्टवेयर का शौक था इस ब्लॉग की वजह से आप तक नयी बातें पहुचने की कोशिश में नयी चीजें जानने और उपयोग करने का मौका मिला ज्ञान और अनुभव मिला यही मेरा पारिश्रमिक रहा ।
इस ब्लॉग के जरिये डोमेन बेचकर मिलने वाले अतिरिक्त धन को सुरक्षा निधि और मासिक डोमेन प्रतियोगिता के लिए सुरक्षित रखा जाता है ताकि हिंदी वेबसाइट्स की संख्या बढती रहे ।
क्या इस ब्लॉग के सॉफ्टवेयर, वालपेपर आदि सब मैंने बनायें है ?
जैसा की बहुत पहले एक पोस्ट में ये साफ़ कर चुका हूँ की इस ब्लॉग के सॉफ्टवेयर और अन्य सामग्री मैंने नहीं बनायीं मैंने इन्हें बस ढूँढा है फिर उपयोग कर इनकी जांच की है और उपयोगी लगने पर इनको आपके सामने प्रस्तुत किया है ।
अगर आपको इस ब्लॉग से कोई लाभ हुआ है तो सारा श्रेय इन सॉफ्टवेयर के निर्माताओं को जाता है जिन्होंने बड़ी मेहनत से इन्हें बनाया है और ज्यादातर को हमारे उपयोग के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराया है ।
------------------------------------------------------------------------------------------
अंत में ये कहना चाहूँगा की इस ब्लॉग का सबसे जरुरी हिस्सा आप हैं आपके बिना तो शायद दो चार पोस्ट के बाद ही ये ब्लॉग बंद हो चुका होता या गुमनाम सा कही पड़ा होता ।
इसलिए इस 1000 वीं पोस्ट की बधाई के असली हकदार आप हैं ।
हिंदी टेक ब्लॉग के हजारवें पोस्ट की आपको बधाई
साथ बने रहिये आगे अभी दूर तक जाना है ।
Congratulations.....
ReplyDeleteबधाई ।
ReplyDeleteआप के ब्लॉग से हमे बहुत कुछ जानने को मिला,
धन्यवाद आपका अपने ब्लॉग के डोमेन नेम लेने मे सहायता के लिए
पुनः बधाई और शुभकामनाए
आपका यह ब्लॉग बहुत बढ़िया है और सोफ्ट्वेयरस का कलेक्शन कमाल का है.
ReplyDeleteएक हजारवीं पोस्ट की आपको बहुत बहुत बधाई!
सादर
नवीन भाई, आप नई नई चीजों के बारे में बताते रहते हैं,अच्छा लगता है यह सब। लेकिन मेरा आपको एक सुझाव हैकि आप जिस साफटवेयर या प्रयोग के बारे में बताते हैं, उसकी प्रयोग विधि भी बताएं, क्योंकि ब्लॉग जगत के ज्यादातर लोग तकनीकी जानकारी से रहित हैं, इसलिए वे आपकी बताए हुए अनुप्रयोगों को उपयोग में नहीं ला पाते हैं।
ReplyDelete---------
कौमार्य के प्रमाण पत्र की ज़रूरत है?
ब्लॉग समीक्षा का 17वाँ एपीसोड।
1000वीं पोस्ट की बधाई!
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति!
एक हजारवीं पोस्ट की आपको बहुत बहुत बधाई!
ReplyDelete.
ReplyDelete.
.
बधाई,
आप एक वाकई में उपयोगी काम कर रहे हैं...
यों ही ब्लॉगवुड में 'नवीन प्रकाश' बिखेरते रहिये...
...
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ |
ReplyDeleteआपको बहुत बहुत बधाई |
ReplyDelete1000 वीं पोस्ट की बधाइयाँ. यह ब्लॉग (आप भी) जिए हजारों साल. साल के दिन हो पचास हजार
ReplyDeleteमेरी तरफ से भी आपको बहुत बहुत बधाई आपने भले ही कुन्नु सिंह और अंकुरगुप्ता के हिंदी तकनीकी ब्लॉग से प्रभावित होकर अपना ब्लॉग शुरु करा हो लेकिन मेने आपके ब्लॉग से प्रभावित होकर अपना ब्लॉग शुरू करा आपके ब्लॉग पर जितने भी सोफ्टवेयर है सारे कम के सोफ्टवेयर है आप के ब्लॉग से हमे बहुत कुछ जानने को मिला,
ReplyDeleteऔर मैं आपको एक बधाई और देना चाहूँगा आपके आने वाले जन्मदिन की बधाई वेसे मेरा जन्मदिन भी इसी महीने है लेकिन मैं आपको अभी से ही अपनी तरफ से जन्मदिन की बधाई दे रहा हु आपको मेरी तरफ से जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो जिस दिन आपका जन्मदिन होगा उस दिन भी आपको बधाई दूंगा और मैं चाहता हु जिस दिन आपका जन्मदिन होगा वो दिन आप हम लोगो के बीच में अपने ब्लॉग पर बनाए ताकि हम सब आप को आपको बधाई दे सके हम पार्टी तो नहीं ले सकते इतनी दूर से लेकिन आपको बधाई जरुर दे सकते है तो मुझे उम्मीद है आप अपने जन्मदिन वाले दिन हम सब के साथ होंगे
1000 वीं पोस्ट पर बल्ले बल्ले
ReplyDeleteब्लॉग पर आपने पूरी मेहनत की है .. पाठक के रूप में हम सभी आपके ब्लॉग से लाभान्वित होते आ रहे हैं .. आपको बहुत बधाई और शुभकामनाएं !!
ReplyDeleteहिंदी टेक ब्लॉग के हजारवें पोस्ट की आपको बधाई!
ReplyDeleteआपके सहयोग को मैं कैसे भूल सकता हूं जब आपने मेरे ब्लॉग के डोमेन को बदलने में चैट के द्वारा बिना एक पल सोच-विचार किए, मदद की। बल्कि हम तो यह कहेंगे कि बिना आपके राह दिखाए हम आधे-अधूरे होते।
Congratulations
ReplyDeleteहजारवें पोस्ट की आपको बधाई और अनेक शुभकामनाएँ....
ReplyDeleteमहोदय जी , आपको आपके इस उत्कृष्ट एवं सार्थक लेखन पर बहुत बहुत बधाई तथा हार्दिक शुभकामनायें ! धन्यवाद
ReplyDeleteबहुत-बहुत बधाई...
ReplyDeleteमैं तो अपने अन्य मित्रों को जो कि ब्लोगर भी नहीं हैं...उनको सोफ्टवेयर के मामले में आपका ही ब्लॉग सुझाता हूँ..
बहुत बहुत बधाई नवीन भाई थोड़ा लेट हो गया कमेंट्स देने में पर क्या करू!मुजे इस ईमेल भी अभी मिला है!लास्ट मे !आज नवीन भाई आपके साथ में भी खुस हू!की आखिर हिंदी जगत की साईट भी इंटरनेट पर अपनी छाप बना रही है!
ReplyDeleteइसी उद्देस्य से मैने भी एक ब्लॉग लिखा है!मेरे ब्लॉग पर भी आप सभी लोग आये !और प्रत्येक पोस्ट के बारे में कमेंट्स जरुर दे!क्यों की जैसा नवीन भाई ने कहा!की आप लोगो के कमेंट्स से और सहयोग से ही हमें प्रोत्साहन मिलता है!ये रही मेरे ब्लॉग की लिंक ब्लॉग पर आने के लिए यहाँ क्लिक करे-"samrat bundelkhand"
बधाई और ढेरों शुभकामनाएं.
ReplyDeleteप्रिय नवीन जी
ReplyDeleteनमस्कार
ढेरों बधाई हजारवी पोस्ट के लिए और आने वाले जन्म दिन के लिए(मयंक ने लिखा है न्) मुझे तकनीकी जानकारी बिलकुल नही थी.आपके,मयंक ब्लॉग के ब्लॉग से बहुत कुछ सीखा.व्यक्तिगत रूप से भी आपने मेल के मार्फत आपने मुझे मार्ग-दर्शन दिया.आभारी हूँ.गुरु हो भाई मेरे.प्राणाम स्वीकार करो और जीवन में खूब खुशियाँ पाओ.ये जो कर रहे हो ये भी एक सेवा है बाबु! जियो.
सहस्त्र बधाई, धन्यवाद के साथ.
ReplyDeletehttp://aatm-manthan.com
हजारवीं पोस्ट के लिए बधाई। आपके ब्लॉग से कुछ तकनीकी जानकारी लेकर मैनें भी अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल किया है। अपना यह सराहनीय प्रयास जारी रखें।
ReplyDeleteबहुत-बहुत बधाई और बहुत सारी शुभकामनाएँ |
ReplyDeleteदो साल में 1000 वीं पोस्ट? क्या बात है! बधाई ! इस ब्लॉग से हमारी तकनीकि समझ बेहतर होती है. इसका काफी लाभ मिलता है.
ReplyDelete---देवेंद्र गौतम
---देवेंद्र गौतम
bhut bhut badhai ho 1000 post ke liye
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ |
ReplyDeleteएक हजारवीं पोस्ट की आपको बहुत बधाई
ReplyDelete1000वीं पोस्ट की फटे तक की बधाई! वाकई मुझे जब भी किशी सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है आपका ब्लॉग ही याद आता है. बहुत बार आपके सॉफ्टवेर इमरजेंसी में काम आते है. किसी मित्र को भी कोई सॉफ्टवेर की आवशयकता हो तो आपकी पोस्ट का लिंक ईमेल से भेज देता हू. धन्यवाद आशा है की आगे भी आप हमारे लिए इसप्रकार के उपयोगी सॉफ्टवेयर, विजेट और जानकारी देते रहेंगे
ReplyDelete