जीमेल में आपको इमेल से सम्बंधित सभी बेहतर सुविधाएँ तो मिलती  ही थी अब आप भारत भर में किसी भी मोबाइल ओपरेटर के मोबाइल नंबर पर मुफ्त में एस एम एस भेज सकते हैं।



गूगल  ने कुछ दिन पहले ही ये सुविधा शुरू की है जिसके जरिये आप 140 अक्षर तक के एस एम एस भेज सकते है।

बस इसके लिए आपको करना ये होगा की पहले तो अपने जीमेल अकाउंट में लोगइन  करें।
फिर अपने जीमेल चैट बॉक्स में दिखाई दे रहे बॉक्स में जिस नंबर पर एस एम् एस भेजना कहते हैं वो टाइप करें

अब आपको  एक विकल्प दखाई देगा कुछ इस तरह



यहाँ Send SMS विकल्प पर क्लीक करें।

अब आपसे इस नंबर के लिए Conatact Detail  भरने का बॉक्स दिखाई देगा, कुछ इस तरह




इसमें जरू जानकारियाँ भर कर SAVE  बटन पर क्लिक कर इन जानकारियों को भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित कर लें।

अब एक नयी छोटी विंडो दिखाई देगी
कुछ इस तरह

यहाँ अपना सन्देश टाइप करे और भेज दे मोबाइल पर .


अब कुछ जरुरी बातें -
एक दिन में आप सिर्फ 140 अक्षरों तक के 50 एस एम एस ही भेज पायेंगे .
इस सुविधा को आप गूगल टॉक  में उपयोग नहीं कर पायेंगे।
अगर आप किसी जीमेल उपयोगकर्ता से सन्देश प्राप्त नहीं कर न चाहते है तो बस एस एम एस के Reply  में BLOCK टाइप कर भेज दें, इसी तरह फिर से एस एम एस प्राप्त करने UNBLOCK टाइप कर भेज दें।

अगर आप इस पूरी जीमेल सेवा से मुक्त रहना चाहते हैं और कहते है की किसी भी जीमेल से आपको मैसेज न भेजा जा सके तो STOP टाइप कर +918082801060 नंबर पर भेज दें, ऐसे ही जब भी इसे फिर से शुरू करना चाहें तो START टाइप कर एस एम् एस +918082801060 नंबर पर भेज दें। 



उम्मीद है अब आप जीमेल से थोडा और खुश रहेंगे।

save

6 comments:

  1. अच्छी जानकारी.
    कभी समय रहा तो आप ही को....
    :)

    ReplyDelete
  2. navin sir flash sms bhejne ka koi softwere bataye
    jo sidhe pc se mobile pe bheje ja sake or mobile ki keypad look ho to bhi dekhe
    jaise ki nokia ke mobiel me aata hai

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;