गूगल की VOIP सेवा अब भारत में भी उपलब्ध हो गयी है यानि अब आप अपने जीमेल अकाउंट से भी किसी को फ़ोन कॉल करके कंप्यूटर के हेडफोन और माइक के जरिये बात कर पायेंगे ।

देखिये ये कितना आसान है अपने जीमेल के चैट बॉक्स में आपको एक नया विकल्प Call Phone का दिखाई देगा इस पर क्लिक करने पर डायल पैड की एक नयी विंडो खुल जायेगी


कुछ इस तरह, इस विंडो पर आप दुनिया भर के लगभग सभी नम्बरों पर बात कर सकते हैं । इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपके कंप्यूटर में एक अछ्छा हेडफोन और माइक होना चाहिए साथ ही आपको गूगल वोईस एंड विडियो चैट प्लगइन भी इन्स्टाल करना होगा जिसका विकल्प आपको चैट बॉक्स में ही दिखाई देगा ।


पर हाँ ये सेवा मुफ्त नहीं है इसके लिए आपको गूगल को पैसे चुकाने होंगे, ये प्रीपेड मोबाइल सेवा की ही तरह है की आप पहले पैसे चुकाए फिर इस सेवा का उपयोग करें ।

मुझे तो ये सेवा थोड़ी महँगी लगी भारत में बात करने के लिए आपको लगभग 1 रुपये प्रति मिनट देने होंगे, पर विदेशो खासकर अमेरिका कॉल करना इसमें काफी सस्ता है लगभग 50 पैसे प्रति मिनट ।


अब ये आप पर निर्भर करता है की गूगल की इस सुविधा का लाभ लें या नहीं ।


6 comments:

  1. अच्छी जानकारी है.
    खासकर इंटरनेशनल कॉल के लिए.
    इस जानकारी के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

    ReplyDelete
  2. बहुत ही बढि़या जानकारी

    ReplyDelete
  3. धीरे धीरे विकसित होगी ये सेवा।

    ReplyDelete
  4. क्‍या बात है। thankx 4 update

    ReplyDelete
  5. अच्छी जानकारी है.

    ReplyDelete
  6. Please help me about google voice app
    i want use my cell # for that. I am i am palwinder singh from usa

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;