नए ब्लॉग के विचार को आप सभी का बहुत सारा समर्थन मिला और कुछ अच्छे सुझाव के साथ कुछ ऐसे ब्लोग्स का भी पता चला जिन्होंने पहले ही इस क्षेत्र में काफी मेहनत की हुई है ।
मेरा उद्देश्य पहले ही इस विषय में की गयी अलग अलग लोगों की मेहनत का लाभ का एक ही माध्यम के जरिये इंटरनेट पर उपलब्ध कराना है ।

जहाँ कहीं भी लिंक या जानकारी मिलेगी उनसे निवेदन कर वो जानकारी लेकर इस नए ब्लॉग पर उनके नाम और पोस्ट की लिंक के साथ देने का प्रयास रहेगा पर इस कार्य में जितने ज्यादा लोगों का सहयोग मिले उतना ही अच्छा होगा इसलिए कृपया अपनी भागीदारी जरुर दें ।

अब बात नए ब्लॉग के प्रारूप की, मेरे विचार और कुछ सुझावों के अनुसार हिंदी ब्लोगिंग सिखाने वाले ब्लॉग का क्रम कुछ इस तरह का तय किया है -

जीमेल अकाउंट बनाना - ब्लॉगर के लिए चूँकि इमेल अकाउंट जरुरी होता है इसलिए शुरुआत जीमेल अकाउंट बनाने से करना ठीक रहेगा । जीमेल इसलिए क्यूंकि बाद में अन्य सुविधाएँ जैसे Feedburner, Google Analytics, Youtube आदि से जुड़ने में एक ही अकाउंट से काम बन जाए ।

ब्लॉगर अकाउंट बनाना - इसमें ब्लॉगर अकाउंट बनाकर ब्लॉग का नाम और पता चुनने से लेकर ब्लॉगर की थीम चुनने तक की जानकारी होगी ।

ब्लॉगर डैशबोर्ड और अन्य हिस्सों की जानकारी - इसमें पाठक को ब्लॉगर डैशबोर्ड के हिस्सों की जानकारी दी जाएगी Posting, Comments, Settings, Design, Monetise, Stats जैसे विकल्प के भीतर के हिस्सों के काम के बारे में बताया जायेगा वैसे नया डैशबोर्ड अब जल्दी ही उपलब्ध हो जायेगा उसका भी थोडा इंतजार किया जा सकता है ।

हिंदी में लेख - इसमें नए लेख लिखने और हिंदी में लेख लिखने की प्रक्रिया बताई जाएगी जिसमें ब्लॉग पोस्ट में चित्र, लिंक या विडियो लगाने और ब्लॉग में लेबल लगाने और दिन समय, कमेन्ट विकल्प तक की जानकारी होगी ।

ब्लॉग में विजेट लगाना - इसमें कुछ प्रमुख उपयोगी विजेट लगाने के साथ ही कोई भी विजेट जोड़ने की प्रक्रिया और विजेट में फोटो और लिंक आदि लगाने के तरीके होंगे ।

ब्लॉग को एग्रीगेटर से जोड़ना - ब्लॉग को हिंदी के सभी प्रमुख ब्लॉग अग्रीगेटर से और सर्च इन्जंस में जोड़ने की प्रक्रिया ।


इसके अलावा भी ब्लॉगर से जुडी नयी जानकारियाँ इस ब्लॉग पर लगाई जा सकती हैं ।


आपसे अनुरोध है की इस क्रम को बेहतर बनाने के लिए कोई सुझाव हो तो जरुर दें और ब्लोगिंग से जुडी कोई भी सामग्री या लिंक हो तो उसे



पर मेल करें । अभी एक महीने का समय है आपके पास जब भी आपको कोई जानकारी मिले आप इस ब्लॉग के लिए उसे प्रेषित कर सकते हैं ।


एक विचार ये भी है की जब एक शृंखला पूरी हो जाए तो सभी लेखों को पीडीऍफ़ बुक के रूप में भी दिया जाए और संभव हुआ तो इसे एक पुस्तक के रूप में भी प्रकाशित किया जा सकते है जिसे ब्लॉगर सम्मलेन या कार्यशाला में प्रयोग किया जा सकेगा

आपके अनुभव और जानकारियाँ बहुत से लोगो के मार्गदर्शन का साधन बन सकती है कृपया अपना सहयोग जरुर दें

11 comments:

  1. बहुत बढिया जानकारी

    ReplyDelete
  2. बढिया श्रृंखला है,अवश्य ही ब्लॉगरों के काम आएगी।

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. मेरी ओर से कुछ और भी सुझाव हैं, कृपया इन पर भी ध्यान दें -
    - हिंदी टाइपिंग टूल (गूगल ट्रांसलिटरेशन इत्यादि) का उपयोग
    - पोस्ट के लिए उपयोग में आने वाले चित्रों के कॉपीराईट के बारे में जानकारी
    - ब्लॉग के copyright के बारे में जानकारी
    - साझा ब्लॉग के बारे में जानकारी (उपयोगी साझा ब्लॉग के लिंक समेत)
    - कुछ विचारणीय तथ्यों, जैसे कि टिप्पणी (खास कर आपके विरुद्ध या किसी के विरुद्ध टिप्पणी) से अवगत कराया जाये
    - ब्लॉग टेम्पलेट
    - अपना ब्लॉग टेम्पलेट कैसे बनायें...
    - अपने ब्लॉग को कैसे सुन्दर व सुपठनीय (अच्छी तरह पठन के योग्य) बनाए के टिप्स

    ReplyDelete
  5. तथा कुछ अच्छे ब्लॉग या अच्छे प्रेरणा योग्य पोस्ट की जानकारी व ब्लोगोत्सव जैसे समारोह की जानकारी भी समय समय पर दी जानी चाहिए

    ReplyDelete
  6. Suraj roshni le kar aayaa,
    Aur chidyon ne gaanaa gaayaa,
    Phoolon ne hans hans kar bolaa,
    Mubarak ho tumhaara janam din aaya!

    Happy Birthday Navin Ji

    ReplyDelete
  7. नवीन भाई जी नमस्कार
    अगर मेरी माने तो सबसे पहले
    1. जीमेल अकाउंट बनाना -
    2. उस अकाउंट को ब्लॉगर अकाउंट से केसे जोड़े
    3. ब्लॉगर डैशबोर्ड की पूरी जानकारी की कैसे हम इसे अपने ब्लॉग को अछा लुक दे
    4. पहली पोस्ट कैसे करे
    5.अगर कोई गलती हैं तो उसे एडिट कैसे करे
    6.ब्लॉग में विजेट लगाना
    7.ब्लॉग को एग्रीगेटर से जोड़ना

    ReplyDelete
  8. प्रयास जारी रखें ! कामयाबी आप की राह पर है |
    जन्म दिन की बहुत मुबारक और आशीर्वाद !

    ReplyDelete
  9. बेहतरीन सोच। प्रारम्भिक स्‍वरूप यहां मिल सकता है-


    http://freeblogcreate.blogspot.com/

    सादर।

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;