पीडीऍफ़ फाइल से जुडी कई समस्याओं और जरूरतों के समाधान के लिए एक ही औजार ।
अब पीडीऍफ़ फाइल एडिटिंग के कई अलग तरह के कार्य इस एक टूल की मदद से ही आसानी से कर पायेंगे ।

इसमें लगभग 15 तरह की एडिटिंग पीडीऍफ़ फाइल पर की जा सकती है जो हैं -

The following table explains each free function. Please click each item to see the details.

1. Merge दो या अधिक पीडीऍफ़ फाइल को जोड़कर एक फाइल बनाने के लिए
2. Split or Reorder किसी पीडीऍफ़ फाइल से एक या अधिक पेज से नयी फाइल बनाने या पीडीऍफ़ फाइल में पेज के क्रम को बदलने के लिए
3. Encrypt and Decrypt with Security Options पीडीऍफ़ फाइल में पासवर्ड लगाकर उसे सुरक्षित बनाने के लिए
4. Rotate and Crop इसमें आप पेज को 0, 90, 180, 270 डिग्री तक घुमा सकते हैं और पेज के किसी खास हिस्से को Crop कर सकते हैं ।
5. Reformat अनेज पेज को एक में शामिल कर पीडीऍफ़ फाइल प्रिंट करने पर पेपर और इंक दोनों की बचत कर सकते हैं
6. Header and Footer हेडर और फूटर जोड़ने की सुविधा
7. Watermark by Stylized Text पीडीऍफ़ फाइल में Stylized Text Stamp जोड़कर अपनी पहचान पीडीऍफ़ फाइल में लगा सकते हैं ।
8. Watermark by Image आप अपने चित्रों (bmp, jpg, gif, png, tiff, and wmf फोर्मेट्स में )। को भी वाटरमार्क की तरह उपयोग कर सकते हैं ।
9. Convert Images to PDF इमेज फाइल्स को (bmp, jpg, gif, png, tiff, and wmf फोर्मेट की ) पीडीऍफ़ फाइल में कन्वर्ट कर सकते हैं ।
10. Convert PDF into images इस विकल्प में आप पीडीऍफ़ फाइल को इमेज फाइल (png, jpg, bmp and tiff) में बदल सकते हैं ।
11. PDF Form Fields: Delete, Flatten, List पीडीऍफ़ फाइल के फॉर्म को आप व्यवस्थित कर पायेंगे इस विकल्प से
12. Convert PostScript(PS) File into PDF पोस्ट स्क्रिप्ट फाइल को पीडीऍफ़ फाइल में बदलने की सुविधा
13. Add Information पीडीऍफ़ में अतिरिक्त जानकारियाँ जोड़ने का विकल्प
14. Free Scanner एक स्कैनर जिससे आप अपने दस्तावेजों को चित्र (PNG, JPG, BMP, TIF, GIF) या फिर पीडीऍफ़ फाइल के रूप में सुरक्षित कर सकें ।
15. Create Transparent Image पारदर्शिता नियंत्रण


ऊपर दिए इसके विकल्प के नाम पर लिंक है जिन पर क्लिक कर आप उन वेबपेज तक पहुँच सकते हैं जहा बताया गया है की इन विकल्पों के प्रयोग कैसे करें ।


ये औजार 9.1 एमबी आकार का है और इसके उपयोग लिए एडॉब रीडर और घोस्ट स्क्रिप्ट की जरुरत होती है इस टूल को इंस्टाल करने के बाद ये घोस्ट स्क्रिप्ट खुद ही डाउनलोड कर इंस्टाल कर लेता है पर इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होगी ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

दूसरी अतिरिक्त लिंक यहाँ है

लिंक ठीक कर दी गयी है

9 comments:

  1. गजब की जानकारी दी है आपने। मैं अभी इसे डाउनलोड कर लेता हूँ।

    ReplyDelete
  2. धन्यवाद इस जानकारी के लिये।

    ReplyDelete
  3. यह तो बहुत काम की चीज़ लगती है!

    ReplyDelete
  4. यह सॉफ्टवेर डाउनलोड नहीं हो रहा है !

    ReplyDelete
  5. धन्यवाद इस जानकारी के लिये।

    ReplyDelete
  6. बड़ी जबरदस्त जानकारी दी है आपने|

    ReplyDelete
  7. बहुत ही उपयोगी जानकारी दी है. बहुत धन्यवाद आपको.

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;