आपको तेज गति के सस्ते इंटरनेट की तलाश है तो वायरलेस ब्रॉडबैंड भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है ।
इस सेवा का प्रसार बहुत तेजी से हो रहा है और ये उन गाँवों तक भी पहुँच बना रहा है जहाँ फ़ोन लाइन नहीं है ।

इनमे आपकी छत पर एक एंटीना ( DTH की तरह ) लगाकर आपके कंप्यूटर को जोड़ा जाता है ।
इनका सबसे अच्छा पहलू तो बिना फ़ोन और ताम झाम के आसानी से उपलब्ध होना है और तेज गति का इंटरनेट तो है ही ।

रायपुर में इसके कई विकल्प है जैसे बीएसएनएल का Wimax और अभी नया शरू हुआ Speedzone
बीएसएनएल Wimax की कई शिकायतें है पर Speedzone काफी कम दरों पर तेज इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध करा रहा है ।

जैसे बीएसएनएल के लैंडलाइन ब्रॉडबैंड पर अनलिमिटेड प्लान 750 रूपए का है और इसमें 512 kbps की स्पीड मिलती है इसमें मोडेम का किराया और लैंड लाइन बिल अतिरिक्त होते है । पर Speedzone में 599 रूपए में 1 Mbps की और 999 रुपये में 3 Mbps की स्पीड मिलती है ।


ऐसा लगभग सभी प्रमुख शहरों में है और भी काफी सारी कम्पनीयों ने ब्रॉडबैंड और वायरलेस ब्रॉडबैंड के लिए लायसेंस लिए है जो शायद 1 साल के भीतर ही भारत के बड़े हिस्से में अपनी सेवाएँ देने लगेंगे ।
तो आप भी अपने शहर में सस्ते और बेहतर इंटरनेट के लिए वायरलेस ब्रॉडबैंड की जानकारी जुटा ही लीजिये ।

7 comments:

  1. जानकर अच्छा लगा भाई

    ReplyDelete
  2. क्या बात है नवीन जी कुछ जायदा जानकारी के लिय लिंक भी दे दे तो बहुत बढ़िया होगा |
    जानकारी के लिए धन्यबाद |

    ReplyDelete

  3. बेहतरीन पोस्ट लेखन के लिए बधाई !

    आशा है कि अपने सार्थक लेखन से,आप इसी तरह, ब्लाग जगत को समृद्ध करेंगे।

    आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है - पधारें - ठन-ठन गोपाल - क्या हमारे सांसद इतने गरीब हैं - ब्लॉग 4 वार्ता - शिवम् मिश्रा

    ReplyDelete
  4. मोबाइल क्रान्ति के बाद सस्ता और तेज़ इन्टरनेट भारत की अगली प्राथमिकता होनी चाहिए

    ReplyDelete
  5. Speedzone ki official website ko dene ki kripa karen,

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;