जी हाँ आपके ब्लॉग के लिए डोमेन नेम वो भी मुफ्त में । पर सिर्फ एक ही है वो भी सिर्फ .co.in एक्सटेंशन के साथ ।
मुफ्त इसलिए की मुझे डोमेन नेम लेने और उसकी सेटिंग सीखने के लिए एक डोमेन खरीदना है और इसलिए भी की मुझे कुन्नू जी ने मुफ्त में डोमेन दिया है ।

अब आप मुझे इमेल कर सकते हैं hinditechblog@gmail.com पर ताकि मैं आपके ब्लॉग के लिए एक डोमेन खरीद सकूँ ।

सबसे पहले तो आप अपनी पसंद के डोमेन को .co.in एक्सटेंशन के साथ (जैसे hindi2tech.co.in ) इस लिंक में जाकर जांच लीजिये कि वो किसी और ने ले तो नहीं लिया । फिर इमेल भेज दीजिये अपने कुछ जरुरी विवरण के साथ ।

Name -

Address -

Country -

State -

City -

Zip Code-

Phone No. -

Email -

Password - (आपको अपने इमेल का पासवर्ड नहीं देना आप कोई अन्य पासवर्ड दीजियेगा जो आप डोमेन नेम अकाउंट के लिए ही रखना चाहते हैं )




पर इसमें भी कुछ बातों का ध्यान रखियेगा -
1. डोमेन नेम सिर्फ 1 साल के लिए ही मुफ्त है आने वाले वर्षों में आपको हर वर्ष 349 रुपये डोमेन नेम के लिए चुकाने होंगे । ऊपर का विवरण आपसे इसीलिए माँगा गया है ताकि आपको डोमेन अकाउंट हस्तांतरित किया जा सके जिससे आने वाले वर्षो में सिर्फ आप ही इसका उपयोग करें ।

2. डोमेन नेम चूँकि सिर्फ एक ही है तो किसी एक व्यक्ति को ही दिए जा सकते हैं अगर वो आप नहीं है तो निराश न हो क्यूंकि अगर ये प्रक्रिया सफल हो जाती है तो इससे काफी लोगो को फायदा होगा ।

3.डोमेन नेम कि सभी सेटिंग मैं ही करूँगा और आपको आगे कि प्रक्रिया भी इमेल से बता दी जाएगी इसमें एक दो दिन का समय लग सकता है ।


तो भेजिए एक इमेल ताकि आप मैं और अन्य पाठक कुछ और नया सीख सकें ।

8 comments:

  1. shukriya mai aapko mail karne me der nahi karunga

    ReplyDelete
  2. सबसे पहले डोमेन नेम प्राप्त करने के लिए बधाई .....! आप से बहुत ही उपयोगी जानकारी मिलती है ...धन्यवाद..! डोमेन के बारे में विस्तृत जानकारी चाहता हूँ ...! क्योंकि मुझे तकनिकी ज्ञान बिलकुल नहीं है ...नेट का शौकिया उपभोगी हूँ और आप जैसे भाईयों के सहयोग से सीखता जा रहा हूँ ...!

    ReplyDelete
  3. बहुत बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  4. mujhe kisko e mail karna hai ...kripya vistaar se btaaiye.....
    mere e mail id - ranu4790@gmail.com pe kaankaroi denge to badi meherbaani hogi.

    aabhaar,

    ratnendra

    ReplyDelete
  5. लेट बताया अब तो खरीद चुके

    ReplyDelete
  6. नवीन जी मेरा एक एन जी ओ है मैं इसकी एक वेबसाइट बना चाहता हूँ. साथ ही एक ऐसे साईट भी बनाना चाहता हूँ जिस पर स्थानीय न्यूज़ आदि हों. इसके लिए मुझे किस कंपनी से डोमेन नाम और होस्टिंग लेनी चाहिए?

    ReplyDelete
  7. तथा इसका क्या खर्चा आएगा?

    ReplyDelete
  8. जानकारियाँ बेहतर हैं .. अच्छा लगा यहाँ आकर

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;