सॉफ्टवेयर तो बहुत हो गए अब कुछ हार्डवेयर की भी बातें कर ली जाएँ ।
आप जो ऊपर चित्र में देख रहे हैं वो है Internal Card Reader एक उपयोगी हार्डवेयर एक कार्ड रीडर जो आपको बार बार ख़राब हो जाने वाले सस्ते कार्ड रीडर से निजात दिला सकते है ।

इसमें आप लगभग सभी तरह के मेमोरी कार्ड जैसे SD, MMC, Micro आदि तो लगा ही सकते हैं आपको एक अतिरिक्त यूएसबी पोर्ट भी मिल जाता है । ज्यादातर ये फ्लॉपी ड्राइव की जगह पर ही लगाया जाता है और आपको सामने एक अतिरिक्त यूएसबी पोर्ट का विकल्प देता है ।

ये आम कार्ड रीडर से तेज ज्यादा टिकाऊ और उपयोग के लिहाज से काफी सस्ता भी है ये आपको बाज़ार में 100 से 150 रूपए के बीच आसानी से मिल जायेगा इसे कंप्यूटर पर लगाना भी आसान है पर फिर भी किसी जानकर व्यक्ति से इंस्टाल करना ज्यादा बेहतर होगा ।

अगर आप नया कंप्यूटर खरीद रहे है भी लगवाना एक समझदारी का काम होगा वैसे आप अपने पुराने कंप्यूटर पर भी इसे लगा सकते हैं आपको निराशा नहीं होगी ।

14 comments:

  1. उपयोगी जाकारी .. आभार !!

    ReplyDelete
  2. अच्छा आइडिया है क्योंकि USB के प्रयोग की वजह से आजकल CD slot खाली ही रहते हैं

    ReplyDelete
  3. मैंने पहले ही इसका उपयोग समझ लिया था |
    में एसका उपोअग भी कर रहा हू |
    जानकारी के लिए धन्यबाद |

    ReplyDelete
  4. वाह यह नई चीज पता चली।

    ReplyDelete
  5. परन्तु जब USB कार्ड रीडर खरीदा जा सकता है तो इसकी आवश्यकता ही कहाँ रह गयी?

    ReplyDelete
  6. नया उत्पाद वाह ।....जानकारी के लिए आभार
    पर यह है किस कम्पनी का ??

    ReplyDelete
  7. @ योगेन्द्र पाल जी
    यूएसबी कार्ड रीडर बहुत जल्दी ख़राब हो जाते हैं ये बेहतर विकल्प है कार्ड रीडर की बहुत सी शिकायतें सुनने को मिलती है पर इसका प्रयोग करने वाले सभी खुश है .

    ReplyDelete
  8. जानकारी के लिए आभार.........

    ReplyDelete
  9. बेहतर विकल्प है कार्ड रीडर की बहुत सी शिकायतें सुनने को मिलती है

    ReplyDelete
  10. मैंने तो यह भी लिया था, पर वो भी जल्दी ही खराब हो गया। मुझे तो iball का पसंद है लेकिन वो मिलता नहीं है।

    ReplyDelete
  11. ye ek badiya card reader hai .kunki external bhut jaldi kharab ho jate hain

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;