गूगल की ओर से ब्लॉगर्स के लिए एक और अच्छी मुफ्त सुविधा है google analytics जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग के पाठको के बारें में विस्तृत जानकारियां पा सकते हैं जैसे कितने पाठक आपके ब्लॉग पर आये ? कितने पेज पढ़े गए ? दुनिया भर के किन शहरों के पाठक आये ? सर्च इंजन या अन्य वेबसाइट्स से कितने पाठक आपके ब्लॉग पर आये आदि ।

इस सुविधा का प्रयोग आप अपने जीमेल अकाउंट के द्वारा मुफ्त में कर सकते है इसकी प्रक्रिया आपको बताने का प्रयास है ।

सबसे पहले http://google.com/analytics/ पर Access Analytics बटन पर क्लिक कीजिये फिर अपने जीमेल अकाउंट से लोगिन करिए ।

लोगिन करने के बाद नए खुले पेज पर Sign Up बटन पर क्लिक कीजिये ।

अब वेबसाइट प्रोफाइल फॉर्म का पेज उपलब्ध होगा इसमें आपको अपने ब्लॉग का पता और अकाउंट का नाम भरना होगा और अपना टाइम ज़ोन चुनना होगा । इसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें ।

अगले पेज पर अपना नाम और देश की जानकारी देकर Continue बटन पर क्लिक करें । अगले पेज पर google analytics की शर्तों को स्वीकार कर Create New Account बटन पर क्लिक करें ।

अब आपके लिए एक कोड उपलब्ध होगा जिसे आपको अपने ब्लॉग पर लगाना होगा इसके बाद ही ये सेवा शुरू हो पाएगी । इस कोड को कॉपी कर लें ।

अब दूसरा चरण

अपने ब्लोगर अकाउंट में लोगिन करें ।

Design और फिर Edit Html विकल्प पर जाएँ ।

अब कोड पेज पर स्क्रोल कर सबसे अंत में जाइये ।

अब आपने google analytics से जो कोड से प्राप्त किया है </body> उसे के ठीक ऊपर/पहले पेस्ट कर दीजिये

</div> </div>
<!� end outer-wrapper �>
आपका कोड होगा यहाँ पर
</body>
</html>

कुछ इस तरह से ।

अपने टेम्पलेट को सुरक्षित कीजिये

तीसरा चरण

अब http://google.com/analytics/ पर जाकर देख लीजिये की आपकी सेवा शुरू हुई है की नहीं ।
आपके ब्लॉग पते के साथ में Receiving Data (अगर आपने सेवा सफलतापूर्वक शुरू कर दी है ) या फिर Tracking Not Installed (अगर आपने कोई गलती कर दी हो ) तरह की सूचना दिखाई देगी ।
अगर दूसरी तरह की सूचना प्राप्त हो तो ऊपर दी गयी दुसरे चरण प्रक्रिया को जांच कर दोबारा दोहराइए ।

अब आप अपने ब्लॉग की सूचनाएँ google analytics पर देख पायेंगे ।



इस लेख में सुधार की संभावना है और रहेगी

1 comment:

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;