अब हिंदी लिखने का औजार आप अपने ब्लॉग पर ही लगा सकते हैं इसके प्रयोग से आपके पाठकों को हिंदी में टिप्पणी करने में आसानी होगी /
इस विजेट का एक नमूना आप इस ब्लॉग के साइडबार में देख सकते हैं ।

हिंदी में लिखने का ये विजेट बनाया है quillpad ने और इसे मुफ्त में प्राप्त किया जा सकता है । बस आपको quillpad में रजिस्टर करना होगा ।

इस विजेट को अपने ब्लॉग में लगाने के लिए
http://www.quillpad.com/free_widget.html
इस लिंक पर जाएँ

फिर Sign Up for free Widget पर क्लिक करें

ईमेल नाम पासवर्ड आदि जानकारी भरें और Sign Up पर क्लिक करें

अब आपके ईमेल खाते में आपको एक वेरिफिकेशन ईमेल प्राप्त होगी उसमें दिए लिंक पर क्लिक करते ही आपका खाता सक्रिय हो जायेगा । (अगर आपको इनबोक्स में मेल दिखाई न दे तो स्पैम फोल्डर भी जांच लें )

अब पुनः http://www.quillpad.com/free_widget.html पर जाएँ और ईमेल पासवर्ड से लोगिन करें ।

अब Click here to enter the details. लिंक पर क्लिक करें

नए खुले पेज या विंडो में अपने ब्लॉग का पता दें और वो भाषा चुने जिसका विजेट आप चाहते है जैसे Hindi ।

Submit पर क्लिक करें ।

अब आपको एक इमेल प्राप्त होगी जिसमे आपके विजेट का कोड QuillWScript नाम के टेक्स्ट फाइल के रूप में होगा उसे डाउनलोड कर लें ।

इस टेक्स्ट फाइल में आपका कोड कुछ इस तरह होगा

<html>
<head>
<meta http-equiv="Content-Type" content="text/html; charset=utf-8" />
</head>
<body>
<script src="http://quillpad.in/quillAPI_backend/quilljs?key=************" type="text/javascript"></script>

<textarea id="textarea1" quillpad="true" cols="45" rows="5"> </textarea><br/>
</body>
</html>

अब दूसरा चरण

अपने ब्लोगर अकाउंट में लोगिन करें Layout टैब में फिर Edit Html पर क्लिक करें

आगे बढ़ने से पहले Download Full Template पर क्लिक कर अपना टेम्पलेट सुरक्षित करलें ।

अब HTML बॉक्स में </body> ढूंढें आप Ctrl+F की का प्रयोग करके भी ये कर सकते है ।
Ctrl+F की दबाने पर सर्च बॉक्स आएगा उसमे </body> टाइप करें या पेस्ट करें

ये लाइन मिल जाने पर आपने जो फाइल डाउनलोड की होगी उसमे से केवल स्क्रिप्ट वाली लाइन जो कुछ इस तरह होगी
<script src="http://quillpad.in/quillAPI_backend/quilljs?key=*************" type="text/javascript"></script>
को कॉपी करके </body> के ठीक ऊपर पेस्ट करदें
ये कुछ इस तरह दिखाई देगी
<script src="http://quillpad.in/quillAPI_backend/quilljs?key=*************" type="text/javascript"></script>
</body>

अब टेम्पलेट को सेव कर दें ।

लेआउट पर क्लिक करें page element पर जायें

Add a Gadget पर क्लिक कर HTML/JavaScript चुने

अब आपके टेक्स्ट फाइल में से केवल
<textarea id="textarea1" quillpad="true" cols="45" rows="5"> </textarea>

इस तरह का कोड कॉपी करके उस बॉक्स में पेस्ट कर सेव कर दें ।

विजेट के टाइटल पर जो आप चाहे नाम दे सकते हैं ।

सेव करें और आपका हिंदी लिखने वाला विजेट तैयार है ।

ये प्रक्रिया लम्बी लग सकती है पर मुश्किल से 5 मिनट ही लगते हैं


ध्यान रखें की यहाँ दिए गए कोड केवल उदाहरण है इनका उपयोग अपने ब्लॉग पर ना करें

6 comments:

  1. धन्‍यवाद नवीन जी.


    हिन्‍दी के सारे औजार आज भी जनसुलभ कराना बहुत आवश्‍यक है, अभी भी बहुत सारे नेट उपयोक्‍ता बंधुओं के लिए हिन्‍दी कम्‍प्‍यूटिंग एक पहेली है।

    ReplyDelete
  2. thoda jatil sa kaam nahi hai ye?shayad koi aasan vikalp mil jaye...plz

    ReplyDelete
  3. bahut hi badiya aapne vahi jaankari di jo me chahta tha very thanx to u

    ReplyDelete
  4. @ रजनीश जी
    हाँ ये थोडा जटिल तो है पर उपयोगी भी बहुत है कुछ समय पहले इसी टूल के लिए आपको काफी पैसे खर्च करने पड़ते अब ये मुफ्त है .
    इसके जैसा विकसित हिंदी विजेट दूसरा है भी नहीं . उपयोगिता को देखते हुए थोड़ी परेशानी सही जा सकती है .
    ये मेरा मानना है .
    @ दीपक शर्मा जी
    धन्यवाद आपका इस टूल के बारे में मैं भूल ही चुका था आपके कारण ही ये पोस्ट संभव हुयी .

    ReplyDelete
  5. देर से सही हम भी कामयाब हो गए नवीन भाई धन्यवाद

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;