एक और एड ऑन जो आपके फायर फोक्स को और उपयोगी बनाएगा,
इसके अपयोग से आप अपने अलग अलग जीमेल या ब्लॉगर का उपयोग एक ही समय पर कर पाएंगे अलग अलग विंडो में ।
ऐसी ही सुविधा एक और एड ऑन IE Tab में है पर उसमे सिर्फ एक अतिरिक्त अकाउंट का उपयोग कर सकते है इसमें ऐसी बंदिश नहीं है ।


इसे उपयोग करने के लिए आसान तरीका है की आप एक विंडो में गूगल होम पेज खोले

अब ऊपर जीमेल या ऑरकुट पर राईट क्लिक करें


अब नए खुले मेनू में Open Link In New Identity Profile पर क्लिक करें (ऊपर चित्र की तरह )

अब एक नयी विंडो खुलेगी कुछ इस तरह से

इसमें दायीं ओर 2 लिखा हुआ होगा ये संकेत है आपके दुसरे Identity Profile का । ऐसे ही और विंडो खोलने पर 3, 4 और 5 लिखे दिखाई देंगे ।

इन नए खुले विंडो में आप नए और अलग अलग अकाउंट का उपयोग कर सकते है । इन विंडो पर आप blogger.com या gmail.com टाइप करने पर खुली वेबसाइट पर आप अलग अकाउंट से लोगिन कर पाएंगे


इस एड ऑन को अपने फायरफोक्स में लगाने यहाँ क्लिक करें


इस लिंक पर क्लिक करने पर एक कन्फर्मेशन मैसेज आपके फायरफोक्स पर आएगा कुछ इस तरह


इसमें Allow आप्शन पर क्लिक कर दें । आपका एड ऑन इन्स्टाल हो जायेगा ।
अपने फायर फोक्स को रिस्टार्ट करें और इस सुविधा का उपयोग करें ।

6 comments:

  1. बढ़िया जानकारी.


    ’सकारात्मक सोच के साथ हिन्दी एवं हिन्दी चिट्ठाकारी के प्रचार एवं प्रसार में योगदान दें.’

    -त्रुटियों की तरफ ध्यान दिलाना जरुरी है किन्तु प्रोत्साहन उससे भी अधिक जरुरी है.

    नोबल पुरुस्कार विजेता एन्टोने फ्रान्स का कहना था कि '९०% सीख प्रोत्साहान देता है.'

    कृपया सह-चिट्ठाकारों को प्रोत्साहित करने में न हिचकिचायें.

    -सादर,
    समीर लाल ’समीर’

    ReplyDelete
  2. mai blog mai hindi kis tarah likhu and comment bhi hindi mai kis tarah du ? plz help me!!!

    ReplyDelete
  3. बढियां जानकारी के लिये धन्‍यवाद नवीन जी

    लेकिन ये फायरफाक्‍स के वर्जन 4 पर काम नहीं कर रहा है।

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;