BSNL के कनेक्शन में फिर से समस्या है पेज बहुत ही देर से खुल रहे है और डाउनलोड तो भूल ही जाइये ।
नए साल का ऐसा आगाज़ हुआ है BSNL के द्वारा अब एक महीने जब तक Tata Photon शुरू नहीं हो जाता ये सब सहना ही पड़ेगा ।
BSNL का नाम तो भूले से नहीं लेना रख देना चाहिए ।

असुविधा के लिए क्षमाप्रार्थी हूँ । जल्द ही वापस लौटूंगा ।

9 comments:

  1. दूर के ढोल सुहावने.
    प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर इतने भी अच्छे नहीं हैं जितना आप इन्हें मान बैठे हैं...

    ReplyDelete
  2. आराम से आईये, इन्तजार रहेगा.

    ReplyDelete
  3. आपने सच बोला आजकल BSNL के कनेक्शन में समस्या आ रही हे पर हम तो उसे बदल भी नही सकते_____आपके आने का इन्तजार रहेगा.

    ReplyDelete
  4. नवीन भैया आपका ब्लॉग बहुत उपयोगी है और मै इससे लाभान्वित भी हुआ है , आपका प्रयास सराहनीय है . मै जानना चाहता हूँ की किसी तस्वीर पर कुछ लिखना हो तो क्या करे , फोटो के नीचे कुछ लीखने के लिए क्या करे

    ReplyDelete
  5. BSNL इतना भी बुरा नहीं हें जितना आपने कहा ,देश की चीज हे इसी की बदौलत आपको प्राइवेट बाले सर्विवे दे रहें हे नहीं तो कपडे उतार लिए होते ,इस लिये इतनी बुराई ठीक नहीं .

    ReplyDelete
  6. टाटा फोटान में भी दो प्रकार हैं . एक बड़े शहरों वाला जो कुछ तेज है दूसरा आम आदमी का रेंगता हुआ .

    ReplyDelete
  7. @ काजल जी
    टाटा फोटोन से मेरा मतलब ये था की उसके आ जाने से एक अतिरिक्त उपाय रहेगा की यदि बीएसएनएल में कोई समस्या आये तो उसका उपयोग कर सकें ।

    @ माधव जी
    ऐसा ही एक टूल इस ब्लॉग में पहले दिया जा चुका है नीचे दिया लिंक देखें
    http://computerlife2.blogspot.com/2009/10/blog-post_5408.html
    आशा है आपके काम आएगा ।

    @ डॉ. महेश जी
    टाटा फोटोन तो यहाँ उपलब्ध है मेरे मित्र के पास ही टाटा इंडिकॉम की एजेंसी है मैं टाटा फोटोन प्लस का इंतजार कर रहा हु जिसमे ब्रॉडबैंड की स्पीड मिल पायेगी ।

    ReplyDelete
  8. BSNL या अन्य सभी सरकारी संस्थानों के बारे मे हमारी धारणा ये है की ये सभी गैर गिमेदाराना होते हैं जबकि वास्तिविकता एकदम अलग है.
    टेलिकॉम के जितने सेवा प्रदाता हैं सभी पूर्णत या अंशत BSNL पर ही निर्भर हैं और सेवा या तकनिकी के मामले में भी BSNL से काफी पीछे हैं.

    ReplyDelete
  9. आप बीएसएनएल evdo का उपयोग करके देखिये

    ReplyDelete

पिछले लेख ..

Powered by Blogger.

इस ब्लॉग में ढूँढें

लोगो आपके ब्लॉग पर

ये ब्लॉग पसंद आया तो इसे अपने ब्लॉग का हिस्सा बनाइये ये लोगो अपने ब्लॉग पर लगाकर. Hindi Tech

परिवहन

counter

संकलक

www.hamarivani.com

जो ये कोशिश पसंद करते हैं

मेरा कोना

About Me

My Photo
खरोरा, रायपुर, छत्तीसगढ़, India
बस एक कोशिश है जो थोडी बहुत जानकारियां मुझे है चाहता हूँ की आप सभी के साथ बांटी जाए। आप मुझे मेल भी कर सकते है hinditechblog(a)gmail.com पर .

Google Badge

;